✅ ब्रेकिंग पॉलिटिकल स्टोरी | चुनाव से पहले ‘सत्ता की कुर्सी’ पर घमासान, किसे मिलेगा बड़ा महामंडल? ✅
मुंबई : महाराष्ट्र में चुनावी गर्मी अब सिर्फ रैलियों में नहीं, बल्कि सत्ता के गलियारों में भी दिख रही है। इस बार मुद्दा है — महामंडलों की कुर्सियां! करीब 170 महामंडलों की मलाईदार (अब कहें प्रभावशाली) पोस्ट किसके हाथ लगेगी, इसे लेकर महायुती में जोरदार खींचतान चल रही है।
60% सीटों पर डील, लेकिन ‘बड़े’ पदों पर फंसा पेंच!
सूत्रों की मानें तो अब तक करीब 60% महामंडलों पर गुपचुप समझौता हो चुका है। लेकिन म्हाडा, सिडको, एमएमआरडीए जैसे दमदार मंडलों की चाबी कौन ले जाएगा, इस पर तीनों दलों में जबरदस्त माथापच्ची चल रही है। ये पोस्ट सिर्फ पद नहीं — चुनावी तैयारी से लेकर करोड़ों के बजट तक के ‘पावर सेंटर’ हैं।
रात-बिरात बैठकें, लिस्ट तैयार लेकिन नाम पर सस्पेंस!
बीते हफ्ते मुंबई से नागपुर तक कई सीक्रेट मीटिंग्स हुईं। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, शिंदे गुट से उदय सामंत और शंभूराज देसाई, अजित पवार गुट के सुनील तटकरे और हसन मुश्रीफ — सब अपनी-अपनी लिस्ट लेकर डील फाइनल करने में जुटे हैं। अंदर की खबर ये है कि ‘बंटवारे की चाय पार्टी’ में कई बार लिस्ट फट चुकी है!
कोकाटे को गेम से बाहर करने की तैयारी थी — लेकिन ट्विस्ट!
इधर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का रमी खेलता वीडियो वायरल हुआ तो विपक्ष ने हमला बोला कि इस्तीफा दो! लेकिन अंदर से खबर है — पार्टी ने फिलहाल उन्हें ‘सेफ जोन’ में रखा है। बस गेम इतना है कि उनसे कृषि विभाग लेकर वो मकरंद पाटिल को दिया जाएगा और बदले में कोकाटे को पुनर्वास विभाग से खुश किया जाएगा।
फाइनल सील तीन बड़े नेताओं की — किसकी चलेगी?
सारी डील पर आखिरी मुहर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ही लगाएंगे। अंदरखाने चर्चा ये भी है कि आधे नाम अभी घोषित होंगे ताकि चुनाव में कार्यकर्ताओं को लॉलीपॉप मिले — और बाकी चुनाव बाद बाँटे जाएंगे ताकि नाराज़गी भी कंट्रोल रहे।
🕵️ अब सवाल वही — लेकिन जवाब हर कोई जानना चाहता है!
कौन होगा नंबर वन?
किसका पत्ता कटेगा?
किसकी किस्मत खुलेगी — किसे मिलेगा टिकट के बदले ‘तगड़ा पद’?
और क्या कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी या फिर रसूखदार ही मलाई खाएंगे?
सियासी गलियारों में सबकी नजर बस इसी लॉटरी पर!
कुछ दिन और… और महाराष्ट्र की सियासत में कई चेहरों के हाथ में नई ताकत होगी। 🔥✨
Users Today : 18