नागपुर :– नागरिक दक्षता समिति की ओर से पारसिवनी तालुका अंतर्गत कान्हा देवी परिसर में घूमकर नैसर्गिक सुंदरता का आनंद उठाया. पश्चात संगोष्ठी का आयोजन हुआ.
इस मौके पर नागपुर दक्षता समिति के संयोजक बंदोपंत टेंभूर्ने ने संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है. इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. मगर मनुष्य अपने स्वार्थों के चलते पृथ्वी द्वारा हमें दिए गए प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रहा है, हरे-भरे जंगल काटे जा रहे हैं. इससे पृथ्वी पर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. ऐसे में अब लोगों को जागरूक होकर पृथ्वी पर्यावरण संरक्षण के कार्य में जुटना होगा.
इस मौके पर नागपुर दक्षता समिति के अध्यक्ष रमेश शंभरकर, महासचिव राजू कोटांगले, सचिव वीणा दरवडे, ओमकारसिंह बोहोत, सलाहकार वामनराव साखरे, डॉ.राजकुमार खियाणी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य प्रमुखता से मौजुद रहे.