2023 को विदाई और 2024 के आगमन पर स्वागत की तैयारियां

Khozmaster
3 Min Read

2023 को विदाई और 2024 के आगमन पर स्वागत की तैयारियां

शहर के बाजारों में नववर्ष ,मकर संक्रांति पर्व के पूर्व वान सामग्री,पतंग,मांजा के साथ साथ खानपान वस्तुओं की हुई ग्राहकी
-इतवारी, महल, सीताबर्डी ,सक्करदरा, रामदासपेठ, धरमपेठ परिसर में दुकानों में भीड़
 नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
नववर्ष के पूर्वागमन पर शहर के बाजारों में उत्सव जैसा माहौल है.
भारतीय परम्परा के त्यौहार मकर संक्रांति के पर्व के पूर्व,नववर्ष 2024 के आगमन से पहले शनिवार को शहर के अनेक बाजारों में खरीदारी के प्रति अभूतपूर्व उत्साह देखा गया.
महल के अनेक बाजारों में कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट,सौंदर्य प्रसाधन,इतवारी,गांधीबाग परिसर की इलेक्ट्रिक दुकानों,सदर,शुक्रवारी,सीताबर्डी स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों ,गांधीबाग,बर्तन ओली बोहरा गली आदि दुकानों में पारम्परिक ग्राहकी शनिवार को देखने को मिली.
इस बार 31 दिसंबर रविवार को आने से स्कूल के विद्यार्थियों की बाहरगांव पर्यटन शैक्षणिक ट्रिप यात्रा के लिए बस ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था अनेक स्कूल की तरफ से की गई.
होलसेल क्लॉथ बाजार, सूत मार्केट ,गांधीबाग स्थित खुदरा कपड़ा बाजार में खरीदारी के प्रति उत्साह रहा.थर्टी फर्स्ट के दिन रविवार आने से 30 दिसंबर शनिवार को ही अनेक लोगों ने जश्न,धूमधाम से तैयारियां की.
शनिवार को बर्तन ओली में वान सामग्री के लिए बर्तन,बोहरा गली, महल,इतवारी,बर्डी बाजार में प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक सामान की ग्राहकी हुई.
सम्पूर्ण शहर के सराफा बाजारों में भी मूल्यवान धातुओं की खरीदारी के प्रति उत्साह दिखाई दिया.शहर की मिठाई दुकानों में गजक,तिल पापड़ी,गुड़ पापड़ी,चिकी,सिंगदाना पपडी,तिल्ली के लड्डू की खरीदारी हुई.
इसके साथ साथ देशी खानपान के व्यंजन,मावा मिठाई,गाजर के हलवा आदि पकवानों की शहर के बाजारों में मांग है.ग्वालियर की गजक, ब्यावर की तिलपापड़ी आदि की भी मांग है.
मकर संक्रांति पर उड़ाई जानेवाली पतंग, मांजा की भी मांग है.
उधर साल के अंत में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को की जानेवाली आतिशबाजी के लिए जगह जगह पटाखों की खरीदारी शनिवार को हुई.
ऑटोमोबाइल सेक्टर , इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में और सराफा बाजार में भी अभूतपूर्व उत्साह देखा गया. साल के प्रथम दिन के समय के लिए दुपहिया ,चौपहिया वाहन की खरदी बुकिंग भी हुई है.सीताबर्डी स्थित नेताजी खुदरा और थोक फूल बाजार में रेड रोज ,डच फूल , लाल गुलाब की मांग निकली.
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *