नागपुर प्रतिनिधि, उमैर अंसारी कुही : रेत तस्करी में शामिल आरोपियों के
खिलाफ मामला दर्ज कर के 30 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात कुही पुलिस स्टेशन के विशेष दल को पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर स्थान पर नाकाबंदी की गई. पुलिस दल को उटी से वीआईटी कॉलेज रास्ते पर रात 12.15 बजे बैगर रॉयल्टी के रेत से भरा दस चक्का ट्रक मिला.
उसे उटी गांव के पास रोक कर जांच की गई, ट्रक में रेत भरी थी.
आरोपी का नाम शुभम कृष्णा आरेकर (25 वर्ष, सोनेगांव राजा, तह. कामठी) है.
टिप्पर मालिक का नाम देवीदास भाऊराव ढगे (हुडकेश्वर रोड, माडगी नगर, नागपुर) है.आरोपी से टिप्पर क्रमांक एमएच-49/एटी-3959 कीमत 30 लाख रुपए, इसमें मिली 5 ब्रास रेत की कीमत तीस हजार रुपए इस प्रकार कुल 30 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. सरकार की ओर से पुलिस हवलदार हरिदास देवीदास चाचरकर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कुही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अप्पर पुलिस अधीक्षक संदीप पखाले के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल नागपुर ग्रामीण के पुलिस उपनिरीक्षक देवीदास ठमके,पुलिस सिपाही गोरख निंबार्ते ने की.