बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के आदेश अनुसार राजगीर थाना के माध्यम से दिलाया गया प्रभार
राजगीर– स्थानीय पुरानी बाजार अवस्थित कबीर मठ के महंत प्रेमदास के स्वर्गवास के पश्चात कबीर मठ टेका बीघा सहित पुरानी बाजार अवस्थित कबीर मठ के लिए संरक्षक आचार्य महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज को एंव न्यासधारी मंहत धर्मदेव दासजी को बिहार राज धार्मिक न्यास परिषद के ज्ञापांक 1430 दिनांक 09/08/2024 के आदेशानुसार नियुक्त किया गया ।पुरानी बाजार अवस्थित कबीर मठ में दीपक कुमार उर्फ देव कुमार परिवार ने एवं असामाजिक तत्वों ने मठ को अनधिकृत रूप से कब्जा जमा लिया था। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के आदेशनुसार राजगीर थाना के थानाध्यक्ष श्री रमन कुमार एंव दरोगा श्री जमादार राम एंव अंचलअधिकारी राजगीर ने मठ परिसर अवस्थित दीपक कुमार उर्फ देव कुमार, रविंद्र यादव,उर्फ रविंद्रआर्य परिवार को एंव असामाजिक तत्व को मठ परिसर से बाहर करते हुए परिषद द्वारा नियुक्त संरक्षक महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज जी एंव न्यासधारी मंहत धर्मदेव दासजी को प्रभार दिलाया । इस अवसर पर आचार्य महंत ब्रजेश मुनि महाराज ने बिहार राज धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष सहित राजगीर प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहां की यह ऐतिहासिक स्थान है । इस मठ का जीर्णोद्धार नवनिर्माण किया जाएगा और यह मठ स्थानीय जनता के लिए एक भक्ति का केंद्र स्थापित होगा। इस अवसर पर अखिलेश दास। विवेक दास, पुरुषोत्तम पांडेय, रामजी दास, पुजारी सोहावन मांझी उपस्थित थे।
Users Today : 22