ऑल इंडिया मुशायरे में देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य आकर्षण📍 25 जुलाई को ताजबाग़, नागपुर में होगा भव्य आयोजन
नागपुर, 24 जुलाई 2025 –
शहनशाहे हफ्त अक़लीम हज़रत बाबा सैय्यद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के 103वें सालाना उर्स के अवसर पर ताजबाग़, नागपुर में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में देश के प्रसिद्ध शायर श्री इमरान प्रतापगढ़ी अपनी शायरी से समा बांधने वाले हैं। यह भव्य मुशायरा 25 जुलाई की रात 9 बजे, दरगाह के पास बनाए गए विशाल और सुसज्जित डोम में आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन का संचालन हज़रत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन श्री प्यारे जिया ख़ान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी फारूकभाई बावला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफ़ा भाई टोपीवाला, और हाजी इमरान ख़ान ताजी की निगरानी में इसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं।
मुशायरे के लिए हज़ारों श्रद्धालुओं के बैठने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट द्वारा एक विशेष सेवा टीम (ख़िदमतगार टीम) का गठन भी किया गया है, जिसमें कई स्थानीय शायर भी भाग लेंगे।
प्रमुख शायरों की भागीदारी:
इस ऑल इंडिया मुशायरे में इमरान प्रतापगढ़ी के साथ देशभर से आए अनेक नामचीन शायर शिरकत करेंगे, जिनमें शामिल हैं –
मशहर आफ़रीदी (मुंबई)
हमीद भुसावल
आरिफ़ सैफ़ई (हैदराबाद)
बिलाल सहारनपुरी
जुनैद अख़्तर (दिल्ली)
शाइस्ता सना (बरेली)
ये सभी अपनी प्रभावशाली ग़ज़लों और नज़्मों से श्रोताओं का दिल जीतेंगे।
🕊 सुबह 9 बजे बड़े कुल शरीफ की फ़ातेहा
25 जुलाई को सुबह 9 बजे दरगाह परिसर में बड़े कुल शरीफ की फ़ातेहा अदा की जाएगी। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होकर दुआओं में शरीक होने की अपील की है।
🕊 नातिया मुशायरे में सूफ़ी संतों की शान में पढ़े गए कलाम
उर्स के अवसर पर मंगलवार रात आयोजित नातिया मन्कबत मुशायरे में देशभर से आए शायरों ने अपनी खास अंदाज़ में नात और मन्कबत पेश कीं। उन्होंने पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथ-साथ बाबा ताजुद्दीन रह.अ. और तमाम सूफ़ी बुज़ुर्गों की शान में भावपूर्ण शायरी की।
इस मुशायरे में भाग लेने वाले शायर थे –
मिसम गोपालपुरी (बिहार)
खुर्शीद हैदर (मुज़फ़्फ़रनगर)
अल्ताफ़ जिया (मालेगांव)
शजर माखनपुरी (उत्तर प्रदेश)
डॉ. समीर कबीर (नागपुर)
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर ग़यासुद्दीन अशरफ़ी ने किया।हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस मुशायरे में शिरकत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
Users Today : 26