“डॉ. प्रकाश और डॉ. मंदाकिनी आमटे के हाथों ‘ऑपरेशन थंडर’ श्वेतपत्रिका का अनावरण — नागपुरवासियों की सहभागिता से हासिल हुई सामूहिक सफलता”

Khozmaster
3 Min Read

“डॉ. प्रकाश और डॉ. मंदाकिनी आमटे के हाथों ‘ऑपरेशन थंडर’ श्वेतपत्रिका का अनावरण — नागपुरवासियों की सहभागिता से हासिल हुई सामूहिक सफलता”

नागपुर, 20 अगस्त 2025 – नागपुर शहर पुलिस की “ऑपरेशन थंडर” इस नशा-विरोधी मुहिम को और मजबूती व गति देने के उद्देश्य से आज दोपहर 12 बजे राजनगर स्थित नेशनल फायर कॉलेज में श्वेतपत्रिका का अनावरण किया गया। इस श्वेतपत्रिका में अब तक की गई कार्रवाई का विस्तृत विवरण दिया गया है और आगे की रणनीति व दिशा भी स्पष्ट की गई है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर पद्मश्री डॉ. प्रकाश आमटे और डॉ. मंदाकिनी आमटे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके हाथों श्वेतपत्रिका का अनावरण होना नागपुर शहर के लिए गर्व का क्षण बना। कार्यक्रम का प्रास्ताविक पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई, 700 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ‘पीट-एनडीपीएस’ के तहत महाराष्ट्र में पहली तीन कार्रवाइयाँ नागपुर पुलिस ने ही कीं।
साथ ही, “ऑपरेशन थंडर” के माध्यम से 15 लाख से अधिक नागरिकों तक पहुँचा गया।
भारत का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर में आयोजित किया गया, जिससे यह श्वेतपत्रिका तैयार हुई।

कार्यक्रम में नशे के चंगुल से बाहर निकले 10 युवाओं को ‘वारियर प्रमाणपत्र’ देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में डॉ. प्रकाश आमटे ने कहा, “ड्रग्स की लत समाज को खोखला करने वाली गंभीर बीमारी है। नागपुर पुलिस का कार्य अत्यंत सराहनीय है। “ऑपरेशन थंडर” मुहिम को अन्य राज्यों में भी लागू किया जाना चाहिए।”

पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल ने कहा, “यह सफलता केवल पुलिस की नहीं, बल्कि नागपुरवासियों की एकजुटता का परिणाम है। इस मुहिम में कार्रवाई के साथ-साथ पुनर्वास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। आज नागपुर में ड्रग्स बेचने वाले गायब हो चुके हैं, यह हमारी टीमवर्क का नतीजा है।”

इस कार्यक्रम में सह पुलिस आयुक्त श्री नवीनचंद्र रेड्डी, अपर पुलिस आयुक्त श्री वसंत परदेशी, श्री राजेंद्र दाभाडे, तथा पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी, रश्मिता राव, डॉ. अश्विनी पाटील, शशिकांत सातव, राहुल माखणीकर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
संचालन डॉ. प्रशांत जोशी ने किया और आभार प्रदर्शन मेहक स्वामी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस उपायुक्त राहुल मदने एवं पीआरओ टीम ने विशेष प्रयास किए। सभी प्रतिभागियों को आभार पत्र प्रदान किया गया तथा QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम में NCC, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, साइबर एंबेसडर, सामाजिक संस्थाएँ, छात्र, शिक्षक और नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

🔹 “ऑपरेशन थंडर” मुहिम – नागपुर के नशामुक्त भविष्य की श्वेतपत्रिका!

0 8 9 4 7 4
Users Today : 4
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *