लोकतंत्र के लिए घातक हैं फेक न्यूज़ — सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का लोकसभा में बयान
नई दिल्ली, 3 दिसंबर 2025
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज़ और एआई-निर्मित डीपफेक्स पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बन चुकी हैं और इन पर कठोर व प्रभावी कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है।
मंत्री वैष्णव ने बताया कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कारण कुछ ऐसे समूह सक्रिय हो गए हैं जो संविधान और संसद द्वारा बनाए गए कानूनों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे समूहों पर सख्त कार्रवाई करने और नियमों को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता है।
सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए नियमों के तहत गलत या भ्रामक सामग्री को 36 घंटे के भीतर हटाने का प्रावधान शामिल किया गया है। इसके साथ ही एआई द्वारा बनाए गए डीपफेक्स की पहचान और कार्रवाई के लिए मसौदा नियम भी सार्वजनिक किए गए हैं, जिन पर वर्तमान में चर्चा जारी है।
वैष्णव ने संसदीय समिति के विस्तृत रिपोर्ट की सराहना की और समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ और सोशल मीडिया से जुड़े मुद्दे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की सुरक्षा के बीच मौजूद संवेदनशील संतुलन से जुड़े हैं, और सरकार इस संतुलन को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाल रही है।
मंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान ने देश में बड़ा परिवर्तन लाया है और तकनीक आज सभी के लिए आसानी से उपलब्ध है। सोशल मीडिया ने हर नागरिक को अपनी बात रखने का मंच दिया है, लेकिन लोकतंत्र की मजबूती और समाज में विश्वास बनाए रखने हेतु नियमों व संस्थागत ढांचे को और मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।
Users Today : 18