RSS ने पहली बार अपनी डीपी पर लगाया राष्ट्रीय झंडा, कहा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएँ, हर घर तिरंगा फहराएँ, राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएँ: संघ

Khozmaster
4 Min Read

  • Dainik Bhaskar Hindi
  • Politics
  • RSS put the national flag on its DP for the first time, said celebrate the nectar festival of independence, hoist the tricolor in every house, awaken national self-respect: Sangh

RSS  ने पहली बार अपनी डीपी  पर लगाया  राष्ट्रीय झंडा,  कहा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएँ, हर घर तिरंगा फहराएँ, राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएँ: संघ

हाईलाइट

  • हर जगह भारतीय तिरंगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने ट्विटर हैंडल पोस्ट पर भारतीय तिरंगा की फोटो लगाई। आरएसएस ने अपने भगवा झंडे को हटाकर भारतीय झंडा लगाकर उन तमाम विरोधियों को जवाब दिया है, जो संघ पर सवालिया निशान खड़ा करते है।

कई राजनैतिक दलों ने भारतीय झंडे को लेकर आरएसएस पर  राष्ट्रविरोधी और सामाजिक विरोधी होने के भी आरोप लगाए थे। लेकिन राष्ट्र निर्माण में समर्पित  स्वयंसेवकों के संघ ने एक बार फिर इन तमाम विरोधी राजनैतिक दलों  की बोलती बंद कर दी है। ना केवल आरएसएस ने अपने ट्विटर वॉल पर भारतीय तिरंगा लहराया है, बल्कि संघ प्रमुख डॉ मोहनराव भागवत का झंडा फहराते हुए एक वीडियों भी ट्विटर से पोस्ट किया है। और लिखा है कि स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएँ, हर घर तिरंगा फहराएँ, राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएँ।

इससे पहले राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से संघ पर निशाना साधा , उन्होंने कहा इतिहास गवाह है, ‘हर घर तिरंगा’ मुहीम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया।

 वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने कुछ दिन पहले ट्विट कर संघ पर निशाना साधा, उन्होंने लिखा कि  प्रिय नरेंद्र मोदी जी, पहले अपने मालिक डॉ मोहन भागवत से प्रोफ़ाइल पिक्चर चेंज करवाओ। इनसे रिक्वेस्ट कीजिए कि तिरंगा लगाएँ। मुझसे उसके बाद बोलना। मैं सोचूँगा। आख़िर आप प्रधानमंत्री हैं हमारे। मैं आपकी इज़्ज़त करता हूँ पर तिरंगा न लगाने के लिए भागवत की कड़ी निंदा करता हूँ। पत्रकार मंडल पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने दूसरे ट्विटर हैंडल में लिखा कि आरएसएस संगठन  डीपी यानी प्रोफ़ाइल पिक्चर बदलवा कर तिरंगा लगवा दे। 

 

खबरें और भी हैं…

Source

0 6 2 3 5 8
Users Today : 19
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *