नागपुर महाविद्यालय पर विधि छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आंदोलन
नागपुर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नेतृत्व में छात्रों ने जताया विरोध, प्रो वाईस चांसलर ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
नागपुर, 15 मई 2025:
नागपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नागपुर महाविद्यालय में विधि छात्रों के साथ हो रहे कथित अन्याय के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। नागपुर कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान और अधिवक्ता मुहम्मद के नेतृत्व में छात्रों ने परिसर में जोरदार नारेबाज़ी की और प्रो वाईस चांसलर से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में छात्रों ने आरोप लगाया कि कई बार परीक्षा देने के बावजूद कुछ छात्र सातवें सेमेस्टर की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पा रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ छात्रों को पूरी उत्तरपुस्तिका लिखने के बावजूद शून्य अंक दिए गए। छात्रों ने पेपर चेकिंग और मूल्यांकन प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
एक छात्रा ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन (revaluation) के बाद उसके अंक 29 से घटाकर 18 कर दिए गए। वहीं एक अन्य छात्र ने बताया कि परीक्षा भवन में शिकायत करने पर उन्हें जवाब मिला कि छात्रों की डिग्री और मार्कशीट यूनिवर्सिटी के हाथ में है, और यूनिवर्सिटी जैसा चाहे वैसा कर सकती है।

वसीम खान ने इस दौरान विश्वविद्यालय से पेपर चेकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि RTMNU की लापरवाहियों से छात्रों का भविष्य संकट में पड़ सकता है।
प्रो वाईस चांसलर ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी और सभी संबंधित मूल्यांकनकर्ताओं की बैठक बुलाकर छात्रों से संवाद का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष वसीम ख़ान, अड़. मुहम्मद, छात्र नेता शेवता, ऑस्कर थॉमस, अक्षर खान, शादिया काज़ी, निश्रा खान, अम्मारा अंसारी, सुजॉय जोसेफ, संचित तितरमारे, नूपुर मते, मेहबूब बैग, आरिफ पठान सर, जिशान ख़ान, सीतिज साखरे आदि मौजूद थे।
Users Today : 22