🚔 ऑपरेशन थंडर : नागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एम.डी. पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त
नागपुर, दिनांक 28 अगस्त :
नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त मा. श्री. रविन्द्रकुमार सिंगल की संकल्पना से चल रहे “ऑपरेशन थंडर – एक साथ आएं, नशामुक्त समाज बनाएं” अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ विरोधी पथक ने बड़ी कार्रवाई की है।
27 अगस्त की रात 10 बजे से 11.45 बजे के बीच वाठोड़ा थाना क्षेत्र में जय बजरंग किराना स्टोर्स के सामने, श्रावण नगर में जाल बिछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरज भीम कोसरे (24 वर्ष, निवासी श्रावण नगर, वाठोड़ा, नागपुर) है। उसकी तलाशी में 55 ग्राम एम.डी. पाउडर, मोबाइल फोन, हुंडई वरना कार और एक मोपेड सहित कुल 8,37,650 रुपये का माल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथी आशिष दिलीप काले (32 वर्ष, निवासी चैतन्येश्वर नगर, वाठोड़ा रोड, नागपुर) की मदद से एम.डी. पाउडर मंगवाया था। फिलहाल उसका साथी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 8(क), 22(क), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर वाठोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त मा. श्री. रविन्द्रकुमार सिंगल, सह पुलिस आयुक्त मा. श्री. नवीनचंद्र रेड्डी, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) मा. श्री. वसंत परदेशी, पुलिस उप आयुक्त (डिटेक्शन) मा. श्री. राहुल माकणीकर तथा सहा. पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) मा. श्री. अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में पोनि. गजानन गुल्हाने, पोउपनि. नागेश पुन्नावाड, पोहवा. पवन गजभिये, अरविंद गेडेकर, विवेक अढ़ाऊ, मनोज नेवारे, मपोहवा. अनुप यादव और पोअं. राहुल पाटील ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Users Today : 4