📰 नागपुर : कपिल नगर पुलिस ने गाय चोरी करने वाली गैंग को दबोचा, 3.15 लाख का माल बरामद
नागपुर, 28 अगस्त 2025 – नागपुर शहर की कपिल नगर थाना पुलिस ने गाय चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विजय हनुमान मंदिर (टेका नाका) परिसर से बंधी हुई कंदारी नस्ल की गाय चोरी कर ली थी। पुलिस ने उनके पास से एक कार, एक स्कूटी और चोरी गई गाय समेत कुल 3 लाख 15 हजार रुपये का माल जब्त किया है।
घटना ऐसे हुई
फिरियादी आदेश रामजी मिश्रा मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। 22 अगस्त की रात को मंदिर में बंधी हुई गाय को चार पहिया वाहन में डालकर आरोपी लेकर फरार हो गए। अगली सुबह पुजारी जब मंदिर पहुँचे तो गाय वहां नहीं थी। खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें एक सफेद रंग की कार में कुछ युवक गाय ले जाते दिखाई दिए। फिरियादी की शिकायत पर कपिल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
-
प्रिन्स उर्फ पिंटू उपाध्याय (रा. बैक कॉलोनी, कपिल नगर)
-
शेख इब्राहीम उर्फ सरकार शेख हरुण (रा. गरीब नवाज नगर, यशोधरा नगर)
-
अब्दुल इरफान अब्दुल इब्राहीम (रा. बंदेनवाज नगर, यशोधरा नगर)
-
सलीम खान तजमुल खान (रा. पार्वतीनगर, कळमना)
बरामद माल
-
सफेद रंग की कार (एमएच 32 सी 4477) – 2 लाख रुपये
-
सुजुकी बर्गमैन स्कूटी – 1 लाख रुपये
-
चोरी गई कंदारी नस्ल की गाय – 15 हजार रुपये
कुल : 3 लाख 15 हजार रुपये
पुलिस टीम की भूमिका
गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष पथक ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्रवाई में कपिल नगर पुलिस थाना प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश आडे के नेतृत्व में पोउपनि शंकर निलपत्रेवार, पोउपनि योगेश नाल्टे, पोहया शहजाद शेख, पो.शि. मनोज बहुरूपी, पो.शि. संजू भुषणम, पो.शि. निलेश पवार, पो.शि. रितेश वर्मा, पो.शि. गणेश साहूसाकडे, पो.शि. मुकेश हलमारे, पो.शि. देवेन काळे तथा म.पो.शि. स्वाती महाल्ले शामिल थे।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल, सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अपर पुलिस आयुक्त उत्तर विभाग राजेंद्र दाभाडे, डीसीपी परिमंडल ५ निकेतन कदम और एसीपी जरीपटका विभाग सत्यवीर वंडिवार के मार्गदर्शन में की गई।
Users Today : 4