अल्पसंख्यक समाज के लिए मंत्रिमंडल उपसमिति गठित करने की मांग
विशेष प्रतिनिधि : उमैर अंसारी, मुंबई
अल्पसंख्यक समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक प्रगति के लिए ठोस नीतियां बनाने और सरकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल उपसमिति गठित करने की मांग मार्टि क्रिया समिति महाराष्ट्र की ओर से की गई है।
इस संबंध में मंत्रालय में मा. सचिव रुचेश जयवंशी से मुलाकात कर समिति के सरचिट्ठी एड. शेख वासिम, रियाज सौदागर (अल्पसंख्यक सोसायटी एसोसिएशन सदस्य) ने चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन पर अध्यक्ष एड. अज़र पठान, सचिव एड. शबाज़ पठान, सहसचिव नबील उल जमा और उपाध्यक्ष सईद आसिफ के हस्ताक्षर हैं।
प्रमुख मांगें :
-
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समाज के लिए मंत्रिमंडल उपसमिति गठित की जाए।
-
7 अगस्त 2024 को स्वीकृत अल्पसंख्यक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था (मार्टि) को तुरंत शुरू किया जाए।
-
मुस्लिम विद्यार्थियों को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा सुविधा दी जाए।
-
युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएं।
-
शैक्षणिक प्रवेश व सरकारी सेवाओं में न्यूनतम 8% आरक्षण लागू किया जाए।
-
सभी योजनाओं की समान व प्रभावी क्रियान्विति के लिए ठोस तंत्र स्थापित किया जाए।
समिति ने अपेक्षा व्यक्त की है कि समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शासन शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले।
Users Today : 18