न्यूज नेटवर्क-बालाघाट मंदिर में चोरी के बाद मेरा बहुत नुकसान हुआ है इसलिए में इस सामान को वापस रख रहा हूँ । मुझसे जो गलती हुई है , उसे माफ करें सामान जिसे भी मिले मंदिर में दे देना में लापता का निवासी हूँ । यह माफीनामा एक अज्ञात चोर ने लिखा है । माफीनामा जैन के साथ जैन मंदिर लामता में चोरी किए गए सभी सामान को एक थैले में रखकर वार्ड क्रमांक 9 में सार्वजनिक नल के गड्ढे में रख दिया । सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह सामान जब्त कर लिया । चोरी हुआ सामान मिलने के बाद जैन समाज के लोग उसे लेने गाजे – बाजे के साथ थाने पहुंचे । 24 अक्टूबर की रात को हुई थी चोरी जानकारी के अनुसार लामता के बाजार चौक शातिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से 24 अक्टूबर की रात चोर ने चांदी के छत्र एक चांदी का भामंडल 3 पील के मामडल की चोरी कर ली थी । जैन समाज ने इतकी लामता थाने में दर्ज कराई थी ।