नागपुर.2024 आगमन से पूर्व कोहरा, कोरोना बन रहा जानलेवा -रेलगाड़ियां, निजी ,सरकारी ट्रांसपोर्टेशन,हवाई अड्डों पर कोहरे का बढ़ रहा प्रभाव नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी) वर्ष 2023:की विदाई को 2-3 दिन ही शेष रह गए है.एक तरफ महाराष्ट्र सहित देशभर में महामारी कोरोना के नए मामलों में लगातार तेजी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.सम्पूर्ण महाराष्ट्र में महामारी संक्रमण के 250 से अधिक मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है.जबकि वर्ष 2023 की विदाई के लिए 2 से 3 दिन ही रह गए है. उल्लेखनीय रहे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन पिछले एक माह से सम्पूर्ण विश्व को पुनः नए वैरिएंट के फैलाव की जानकारी देते हुए सावधानियां बरतने के निर्देश दे चुका है.विदेशों में अनेक देशों में आंशिक तौर पर मास्क पहनकर अनेक नागरिक सतर्कता बरतने लगे है. जबकि हमारे देश में सम्पूर्ण देश को हिदायत देनेवाली केंद्र सरकार के लोकसभा,राज्यसभा और देश के 28 से ज्यादा राज्यों के विधानसभा ,विधान परिषद विश्वस्तरीय चेतावनी के बाद भी चौकन्नी नहीं हुई. विशेष तौर पर महाराष्ट्र के मुंबई,पुणे,सांगली,अकोला,सिन्धुदुर्ग सहित अनेक शहरों में लगभग 265 से अधिक नए मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है.अब जबकि महामारी का प्रकोप ठण्ड में ही अधिक फैल रहा है. राज्य में कोरोना से 2 नागरिकों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग से हुई है.राज्य में 2020 से अब तक कुल 81,72,286 से ज्यादा कोविड-19 के मामले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिकॉर्ड किए गए है.जबकि मृतकों की संख्या 1,48,000 से ज्यादा हो चुकी है. यह आंकड़ा मार्च 2020 से अब तक का है.
वर्तमान में तरह तरह के नए वेरिएंट में एक्स बी बी.सोलह से सतर्क रहने की जरुरत है.दूसरी तरफ उत्तर भारत की ठण्ड का प्रकोप भी अचानक बढ़ने से सड़क,रेलमार्ग,आकाश वायुमार्ग पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है.
कोहरे और भीषण ठण्ड और कोहरे से भी नागरिकों की जान जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी अनेक लोग घायल होने के समाचार है.
उत्तर भारत के उत्तराखंड, हरिद्वार, पंजाब, हरियाणा, उन्नाव, दिल्ली, उत्तर प्रदेश,जम्मू,कश्मीर सहित अनेक भागों में रेलगाड़ियाँ,निजी और सरकारी ट्रांसपोर्टेशन बस,ट्रक,कार से यात्रा करना जोखिम भरा समय है. अनेक मार्ग पर कोहरे से वाहनों की लंबी कतारें लग रही है. धुप निकलने के बाद यातायात शुरू होता है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण ट्रैन के आपस में टकराने की घटनाएं भी हो चुकी है. बुधवार को करीब 10 से अधिक ट्रैन आपस में टकराने की खबर है.हाल ही में हैदराबाद जैसे शहर में कोहरा छा गया था.
उसी तरह दिल्ली में भी मौजूदा समय में गहरे कोहरे के कारण अनेक हवाई जहाज को जयपुर भेजने की खबर है.उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस हो चुका है.आनेवाले दिनों में सम्पूर्ण देश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए इससे भी कम तापमान हो सकता है.
उधर विमान से यात्रा कर रहे अनेक नागरिकों को घने कोहरे,कड़क ठंड के चलते अपनी बुकिंग रद्द करनी पड़ रही है. देश के श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, लद्दाख जैसे इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रह गया है.
कहीं कहीं तापमान माइनस जाने से बर्फ भी जमने लग गई है. देश के टूरिज्म विभाग पर गहरे कोहरे और ठंड का बुरा असर पड़ रहा है. नागपुर, पुणे, मुंबई रेलवे मार्ग पर दौड़ रही ट्रेनों की आवाजाही पर कोहरे का असर पड़ रहा है.जिसका प्रमुख कारण उत्तर भारत से आ रही रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन होना है.
2024 आगमन से पूर्व कोहरा, कोरोना बन रहा जानलेवा -रेलगाड़ियां, निजी ,सरकारी ट्रांसपोर्टेशन,हवाई अड्डों पर कोहरे का बढ़ रहा प्रभाव नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
वर्ष 2023:की विदाई को 2-3 दिन ही शेष रह गए है.एक तरफ महाराष्ट्र सहित देशभर में महामारी कोरोना के नए मामलों में लगातार तेजी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.सम्पूर्ण महाराष्ट्र में महामारी संक्रमण के 250 से अधिक मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है.
जबकि वर्ष 2023 की विदाई के लिए 2 से 3 दिन ही रह गए है. उल्लेखनीय रहे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन पिछले एक माह से सम्पूर्ण विश्व को पुनः नए वैरिएंट के फैलाव की जानकारी देते हुए सावधानियां बरतने के निर्देश दे चुका है.विदेशों में अनेक देशों में आंशिक तौर पर मास्क पहनकर अनेक नागरिक सतर्कता बरतने लगे है.
जबकि हमारे देश में सम्पूर्ण देश को हिदायत देनेवाली केंद्र सरकार के लोकसभा,राज्यसभा और देश के 28 से ज्यादा राज्यों के विधानसभा ,विधान परिषद विश्वस्तरीय चेतावनी के बाद भी चौकन्नी नहीं हुई. विशेष तौर पर महाराष्ट्र के मुंबई,पुणे,सांगली,अकोला,सिन्धुदुर्ग सहित अनेक शहरों में लगभग 265 से अधिक नए मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है.अब जबकि महामारी का प्रकोप ठण्ड में ही अधिक फैल रहा है. राज्य में कोरोना से 2 नागरिकों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग से हुई है.
राज्य में 2020 से अब तक कुल 81,72,286 से ज्यादा कोविड-19 के मामले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिकॉर्ड किए गए है.जबकि मृतकों की संख्या 1,48,000 से ज्यादा हो चुकी है. यह आंकड़ा मार्च 2020 से अब तक का है.
वर्तमान में तरह तरह के नए वेरिएंट में एक्स बी बी.सोलह से सतर्क रहने की जरुरत है.दूसरी तरफ उत्तर भारत की ठण्ड का प्रकोप भी अचानक बढ़ने से सड़क,रेलमार्ग,आकाश वायुमार्ग पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है.
कोहरे और भीषण ठण्ड और कोहरे से भी नागरिकों की जान जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी अनेक लोग घायल होने के समाचार है.
उत्तर भारत के उत्तराखंड, हरिद्वार, पंजाब, हरियाणा, उन्नाव, दिल्ली, उत्तर प्रदेश,जम्मू,कश्मीर सहित अनेक भागों में रेलगाड़ियाँ,निजी और सरकारी ट्रांसपोर्टेशन बस,ट्रक,कार से यात्रा करना जोखिम भरा समय है. अनेक मार्ग पर कोहरे से वाहनों की लंबी कतारें लग रही है. धुप निकलने के बाद यातायात शुरू होता है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण ट्रैन के आपस में टकराने की घटनाएं भी हो चुकी है. बुधवार को करीब 10 से अधिक ट्रैन आपस में टकराने की खबर है.हाल ही में हैदराबाद जैसे शहर में कोहरा छा गया था.
उसी तरह दिल्ली में भी मौजूदा समय में गहरे कोहरे के कारण अनेक हवाई जहाज को जयपुर भेजने की खबर है.उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस हो चुका है.आनेवाले दिनों में सम्पूर्ण देश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए इससे भी कम तापमान हो सकता है.
उधर विमान से यात्रा कर रहे अनेक नागरिकों को घने कोहरे,कड़क ठंड के चलते अपनी बुकिंग रद्द करनी पड़ रही है. देश के श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, लद्दाख जैसे इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रह गया है.
कहीं कहीं तापमान माइनस जाने से बर्फ भी जमने लग गई है. देश के टूरिज्म विभाग पर गहरे कोहरे और ठंड का बुरा असर पड़ रहा है. नागपुर, पुणे, मुंबई रेलवे मार्ग पर दौड़ रही ट्रेनों की आवाजाही पर कोहरे का असर पड़ रहा है.जिसका प्रमुख कारण उत्तर भारत से आ रही रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन होना है.