लॉयन्स क्लब नागपुर समर्पण व्दारा नवजात शिशुओ को ब्लँकेट वितरीत

Khozmaster
2 Min Read

पुरी दुनिया में लगभग 20% नवजात शिशुओं कि मौत सिर्फ और सिर्फ थंड से होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष लॉयन्स क्लब नागपुर समर्पण कि ओर से हर साल नवजात शिशुओ को ब्लँकेट वितरीत किये जाते है. इस साल भी विदर्भ सहीत महाराष्ट्र एवं देश के अनेक राज्यो में लॉयन्स क्लब नागपूर समर्पण एवं सारंग कल्चरल फाउंडेशन व्दारा नवजात शिशुओ को ब्लँकेट वितरीत किये गये है.उपरोक्त कार्यक्रम का समापन नागपुर के मेडिकल हॉस्पीटल मे किया गया.कार्यक्रम मे प्रमूख अतिथीयो मे पास्ट मल्टीपल काउंसील चेअरपर्सन एम.जे.एफ. लॉ.डॉ. श्रीमंत राजे मुधोजी भोंसले, प्रमुख उपस्थिती मेडिकल हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.अविनाश गावंडे,डॉ. सोनिया राठोड,रिजन चेअरपर्सन लॉ अरुण कुलकर्णी,झोन चेअरपर्सन लॉ अजय सिंह उपास्थित थे. कार्यक्रम कि शुरुआत में सभी अतिथीयों का स्वागत क्लब अध्यक्ष लॉ मनीष पवार इनके हाथो कीया गया.प्रोजेक्ट डायरेक्टर एम.जे.एफ.लॉ. सारंग ढोक इन्होने संपुर्ण प्रोजेक्ट कि जानकारी अतिथीयों को दी।एवं बाद मे अतिथीयों के हाथो नवजात शिशुओं के माताओं को नवजात शिशुओ के लिये ब्लँकेट वितरीत किये गये.अपने संबोधन मे डॉ.श्रीमंत राजे मुधोजी भोंसले इन्होने इस प्रोजेक्ट कि जमकर तारीफ कि एवं कहा की एैसा बडा कार्य करने वाला यह प्रथम क्लब है । उन्होने क्लब के सभी सदस्यो को बधाईया दि।क्लब व्दारा किये जा रहे इस सेवा कार्यों से गरिब एवं जरुरतमंद नवजात शिशुओं को इससे काफी लाभ मिल रहा है.क्लब व्दारा यह सेवा कार्य गत कई सालों से निरंतर रुप से किया जा रहा है.मेडिकल हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.अविनाश गावंडे इन्होने क्लब द्वारा की जा रही इस कार्य की बहुत सराहना की.भविष्य मे मेडिकल हॉस्पीटल मे अनेक सामाजिक कार्य मरिजो के लिये करणे का आव्हाहन भी उन्होंने क्लब सदस्य को किया. कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब अ‍ॅडमिनीस्टेटर लॉ.श्रीमंत राजे जयसिंह भोंसले इन्होने किया एवं आभार प्रदर्शन लॉ.श्री.अतुल ढगे इन्होने किया.उपरोक्त अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉ मनीष पवार, लॉ.अतुल ढगे,लॉ. वंदना रोटकर,लॉ. राजेंद्र पुराणीक,लॉ. गणेश गरुड,लॉ.अक्षय मुंगले,ओम ढगे एवं मेडिकल हॉस्पिटल के डॉक्टर,नर्सेस, ग्राउंड स्टाफ उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *