–शहर के श्रीराम मंदिर में 60 वें वर्ष पर प्रवचन और रामायण परीक्षा के सफल आयोजन नागपुर.- आनंदमनोहर जोशी
देश भर में प्रमुख त्यौहार मकर संक्रांति के साथ-साथ प्रभु श्रीराम की भक्ति निरंतर की जा रही है. कहीं प्रवचन, कहीं अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड, अखंड हरिनाम संकीर्तन, हवन, पूजन, रामायण परीक्षाओं के सफल आयोजन हो रहे हैं. 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या में दीपावली के समान देश भर में मंदिर निर्माण के बाद प्राणप्रतिष्ठा की 22 जनवरी की तिथि को कुछ ही समय शेष है. शहर के शुक्रावरी स्थित थाडेश्वरी राम मंदिर, प्रेमनगर के राम मंदिर, रामनगर स्थित राम मंदिर, श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर शनिचरा रामझूले के पास स्थित मंदिर में भी दीपोत्सव मनाने की तैयारी शुरू है. भारत देश ही नहीं विश्वस्तर पर अयोध्या में निर्मित विशाल मंदिर में विराजमान श्रीरामलला के श्रीविग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण देश के 20 करोड़ घरों के 90 करोड़ रामभक्तों के यहां अक्षत दिए जा चुके हैं. साथ-साथ पत्रिका के साथ मन अयोध्या में निर्मित मंदिर की प्रकृति की फोटो भी नागरिकों को दी जा चुकी है. पत्र में 22 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक संपूर्ण देशवासियों से भजन संकीर्तन, पूजा अर्चना, आरती, शंखध्वनि, घंटानाद और पुष्पांजलि, कर्पूर आरती ,हवन से वातावरण को राममय बनने के लिए आक्रोश किया गया है. देश हर भक्त को प्रसाद व्यवस्था और सहयोग करने के लिए निवेदन भी किया गया है. यहीं नहीं प्राणप्रतिष्ठाके बाद सूर्यास्त के बाद संध्या घरो, प्रतिष्ठानों के समक्ष दीपक, दीपमालाएं प्रज्वलन करने का अनुरोध भी किया गया है. श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर के समक्ष 1,50,000 दीपक से रोशनाई की जाएगी. ओम,स्वस्तिक,शंख,शुभ,लाभ की तरह चिन्हों से लेकर दुनिया तक सज़ावट और सौंदर्यीकरण होगा. इस दिन दिनभर श्रीराम जय राम जय जय राम की रामधुन से भारत गूंजायमान होगा।