वार्षिक राम कथा प्रवचन माला वर्ष 60वा

Khozmaster
1 Min Read

श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर वार्षिक राम कथा प्रवचन माला वर्ष 60वा काशी वासी श्री श्रीनाथ जी मिश्र के पौत्र एवं श्री बृजेन्द्र जी के पुत्र श्री आशीषजी मिश्र की राम कथा दिनांक 7 से 15 जनवरी सायं 7-9 बजे तक सत्संग भवन ,श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में आयोजित है । कथा प्रसंग :- शिव चरित्र 22 जनवरी :- 500 वर्ष के वनवास को पूर्ण कर प्रभु श्री राम अपने भव्य महल में विराजमान होने वाले है. हर सनातनी के अंतर्मन में अपार उत्साह है. इसी निमित्त 1,50,000 दीपों से विभिन्न मंगल चिन्ह जैसे धनुष, ॐ , स्वस्तिक , शंख , विशेष आकर्षण दीपों एवं रंगोली से अयोध्या मंदिर एवं धर्मरक्षक राम के स्वरुप के दर्शन, मंदिर में विराजमान ठाकुरजी के दर्शन भी केवल दीपों की रौशनी में बिजली बंद कर पूर्ण मंदिर परिसर के दर्शन का नयाभिराम एवं अद्धभुत आयोजन होगा. प्रातः 8-11 सुन्दरकाण्ड भी होगा  7-8 जनवरी :- श्री रामायण परीक्षा केंद्र (श्री गीताप्रेस गोरखपुर से संलग्न )ऋषिकेश द्वारा संचालित रामायण परीक्षा का भारत वर्ष का सबसे बड़ा केंद्र श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर जिसमे 3500 बच्चे विभिन्न स्कूलों के सहयोग से रामायण परीक्षा देंगे. कृपया अवश्य पधारें । जय जय सीताराम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *