शहर में साकार हुई अयोध्या,बजे ढोल, ताशा ताशे, बैंड बाजे, गूंजीशहनाई -प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर मंगल परिणय और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न

Khozmaster
3 Min Read

नागपुर.आनंदमनोहर जोशी
अयोध्या मंदिर में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर महल ,श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर ,व्यंकटेश मंदिर सहित अनेक मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए.
शहर के चौराहों में सजावट की गई.भगवारंग से संतरा नगरी रंग गई.रंगोली सजाई गै, गुब्बारों से भी सजावट की गई.पोद्दारेश्वर श्रीराम मंदिर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामनगर स्थिति उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस,शहर के मंगल परिणय समारोह में श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर अयोजित समारोह में वरमाला के दौरान श्री राम भक्ति के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति की गई.
आकाश में पुष्पवृष्टि ,रंग,अबीर , गुलालवृष्टि के बीच मंगल परिणय के आयोजन हुए. इसके बीच शहर के घर-घर, व्यवसायी प्रतिष्ठान में भी विविध आयोजन सम्पन्न हुए.
जहां अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभु श्रीराम द्वारा चरण पूजा की गई. भगवान को दंडवत कर स्तुति, आरती की गई. शहर के मंगल परिणय सूत्र में बांधने वाली दुल्हन और दूल्हा पक्ष द्वार श्रीराम भक्ति गीतों के साथ उत्सव के रूप में मनाया गया.
शहर में बूंदी, सेव, मिठाईयां, नमकीन चावल के प्रसाद, महाप्रसाद का वितरण किया गया. तरह तरह के व्यंजन बन गये. आतिशबाजी भी की गई.
शहर में इंदौर, हैदराबाद से पधारे शर्मा परिवार और नागपुर के जुगलकिशोर रामकुमार शर्मा परिवार द्वारा अदभुत आकाश से दूल्हा, दुल्हन के मंगल परिणय के समय राम स्तुति के साथ अयोध्या के निर्धारित समय 12.09 से 12.31मिनट के बीच जय श्रीराम के जयघोष के साथ पुष्प,रंग,गुलाल से वृष्टि की गई.इस विशेष अवसर पर चिरंजीलाल जोशी, नवरतन जोशी, सुरेशचंद्र जोशी , लक्ष्मीनारायण जोशी,गोपालकृष्ण जोशी, नंदकिशोर जोशी, कमलकिशोर जोशी,आनंद जोशी,रमेशचंद्र पांडे, पुष्पा पांडे,हैदराबाद से पधारी इंदिरा शर्मा कोल्हापुर से पधारे शांतिलाल बद्दर,श्यामसुन्दर ओझा,संतोष जी शर्मापुणे से पधारे प्रेमनारायण उपाध्याय, अहमदाबाद से पधारे संतोष शर्मा,सोलापुर से पधारे शांतिलाल बद्दर , रामअवतार तोतला,श्याम परतानी, ओम तोषनीवाल ,भजन गायक मनोज खेमानी,गिरिराज बियानी, श्याम परतानी ,जगदीश तोतला,श्याम मित्र मंडल, राधाकृष्ण मित्र मंडल के सदास्य सहित गणमान्य उपस्थित थे.
पोद्दारेश्वर राम मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर महल ,दुर्गा माता मंदिर ,बारीपुरा परिसर में अनेक दीप प्रज्वलित किये गये.जगह-जगह प्रसाद वितरण किये गये.सुबह से लेकर रात्रि तक आतिशबाजी की गई.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *