हर्षोल्लास, आनंदोत्सव के रूप में मनाया गया श्रीसंत गजानन महाराज का प्राकट्योत्सव
-धूम धाम से निकाली गई पैदल पालकी यात्रा
नागपुर।(आनंदमनोहर जोशी)
श्रीसंत गजानन महाराज का प्राकट्योत्सव बड़े ही हर्षोल्लस, उत्साह, उमंग ऊर्जा के साथ मनाया गया।
शहर के श्रीसंत गजानन महाराज मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए.सुबह पालकीयात्राये नगर भ्रमण के लिए गाजे बाजे के साथ निकाली गई.
मस्कासाथ रेलवे ब्रिज होते हुए पालकी यात्रा बारीपुरा स्थित दुर्गामाता मंदिर पहुंची.यहां अनिल सुने, मुन्ना गांधी सहित मित्र मंडल ने पालकी यात्रा का स्वागत सत्कार किया.
थंड पेय वितरण किया गया.शोभायात्रा के साथ अश्व,डी जे और बैंड बाजे भी शामिल थे.अश्व द्वारा करतब दिखाये गये. महिला पुरुष परम्परागत वेषभूषा में नृत्य करते चल रहे थे.जगह जगह पालकी के श्रीविग्रह का पूजन किया गया.पुष्प पंखुडियों की बौछार की गई.गण गण गनात बोते बाबा म्हनात होते के गायब गाते भक्त चल रहे थे.चितार ओली स्थित कलाकार संजय देशमुख द्वारा बनाया बनायी गयी श्रीसंत गजानन महाराज की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही.