अ भा पत्रकार संघ की ओर से वाकी में हुवा 5 दिवसीय महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ
संवादादाता हिंगना
वाकी उर्स पर विगत 18 वर्षों से अखिल भारतीय पत्रकार संघ की ओर से 3 मार्च से 7 मार्च तक 5 दिवसीय महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष भी रविवार को महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशोक खुजनारे ने की। प्रमुख अतिथि समाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल, विर्दभ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष अरुण केदार, खापा वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन आठवले, नरेश निमाजे, प्रदीप केदार, दिलीप केदार, अशोक चौधरी, फिल्म निर्माता अनील सहाने, मुकेश मसूरकर, अरविंद भोंसले, फिरोज शेख, मोरेश्वर शूर्यवंशी, नितेश गवाने, सुशील शर्मा, आरिफ मिर्झा बेग आदि उपस्थित थे। वाकी स्थित हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया (र. अ.) की मजार शरीफ पर चादर पेश की गई। वापस रेल्वे टाउन के पास, वाकी रोड़, पाटनसावगी में अखिल भारतीय पत्रकार संघ के पंडाल में स्थित बाबा ताजुद्दीन के फोटो पर चादर पेश कर महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया। कारेक्रम के सफलतार्थ आयोजक अखिल भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश लंगोटे, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष शेख़ अलीम महाजन, प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक शेख, मोरेश्वर खडसे, अयूब शेख, मनोहर सातपुते, महादेव कोल्हेे आदि परिश्रम कर रहे हैं।