हजरत बाबा मोहम्मद ताजुद्दीन का संदल
कल हज़रत बाबा मोहम्मद ताजुद्दीन (र.अ ) के 102 वे उर्स मुबारक के मौके पर कल 2 तरीक के दिन शाही संदल निकलने वाला है जिसके के आज राष्ट्रीय महामार्ग के अधिकारी श्री चंद्रकांत सिन्हा साहब से मिल कर गोली बार चौक से लेकर अग्रसेन चौक तक का रास्ता साफ किया जाय और सनदल के गुजरने के लिए रास्ते की सफाई की जाये ऐस निवेदन दिया
जिसपर तुरंत करवाई करते हुय NCC कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों रास्ते की सफाई शुरू कर दी और आश्वाशन दिया की पूरी रात काम कर के सुबह 9 बजे तक रास्ता क्लियर किया जायेगा..!!
इस अवसर पर नगर भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा के अध्यक्ष मोहसिन ज़फर खान ने पूरा मुआयना किया और साथ मे सरफ़राज़ लीडर भी मौजूद रहे और अधिकारियो से चर्चा की….