इंदौर से नागपुर के वरिष्ठ नागरिक से ₹63 लाख की ऑनलाइन ठगी; तीन आरोपी गिरफ्तार

Khozmaster
3 Min Read

इंदौर से नागपुर के वरिष्ठ नागरिक से ₹63 लाख की ऑनलाइन ठगी; तीन आरोपी गिरफ्तार

नागपुर, 13 मई – इंदौर (मध्यप्रदेश) से संचालित फर्जी कॉल सेंटर द्वारा नागपुर के एक वरिष्ठ नागरिक से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ₹63,17,857/- की ठगी का खुलासा हुआ है। नागपुर सायबर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कॉल सेंटर पर छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में तकनीकी सामग्री जब्त की है।

ठगी की शुरुआत व शिकायतकर्ता की जानकारी:

शिकायतकर्ता श्री राजेश सुकराम डोंगरे (65 वर्ष, नागपुर निवासी) को “Algo Trading” में भारी मुनाफे का लालच देकर विभिन्न बैंक खातों में बड़ी रकम निवेश करने को मजबूर किया गया। पहले उन्हें सेबी का फर्जी लाइसेंस, निवेश अनुबंध और लाभ के ई-मेल भेजे गए।

बाद में लाभांश पर टैक्स के नाम पर अतिरिक्त रकम मांगी गई, जिसे शिकायतकर्ता ने आरटीजीएस द्वारा आरोपियों के खातों में भेज दिया। इस तरह कुल ₹63 लाख से अधिक की ठगी हुई।

गिरफ्तार आरोपी:

1. सुनील प्रतापसिंह राजपूत, 28 वर्ष, इंदौर, म.प्र.

2. अभिषेक चंद्रकांत गुप्ता, 35 वर्ष, नंदानगर, इंदौर

3. बंटी उर्फ विहान कमलचंद सोलंकी, 30 वर्ष, उमरीखेड़ा, इंदौर

तकनीकी जांच व कार्यवाही:

सायबर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच कर इंदौर स्थित फर्जी कॉल सेंटर का पता लगाया। वहां छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और घटनास्थल से मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, सीपीयू, हेडफोन, कॉलिंग रिपीटर आदि उपकरण, कुल मिलाकर ₹14.55 लाख का सामान जब्त किया गया।

व्यापक स्तर पर ठगी का खुलासा:

जांच में यह सामने आया है कि आरोपी इंदौर में 25 कर्मचारियों द्वारा संचालित कॉल सेंटर के माध्यम से देशभर में 200 से अधिक लोगों से ठगी कर चुके हैं। खासकर बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाकर ‘Algo Trading’ में निवेश का लालच दिया जाता था।

पुलिस की टीम और मार्गदर्शन:

इस कारवाई का नेतृत्व वरिष्ठ सायबर पुलिस निरीक्षक श्री बलीराम सुतार, सहायक निरीक्षक कविकांत चौधरी, तथा टीम के पोलिस हवलदार हर्षैलेष, प्रशुल, अमलदार योगेश और रोहित ने किया। इस सफलता में पुलिस आयुक्त, अपर आयुक्त (गुन्हे), उप आयुक्त (सायबर) श्री रोहित मठानी का मार्गदर्शन महत्त्वपूर्ण रहा।

जांच जारी है:

सायबर पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है और अन्य पीड़ितों की पहचान के साथ-साथ इस ठगी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

0 8 9 4 7 1
Users Today : 1
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *