नारायण ई-टेक्नो स्कूल, वाठोड़ा, नागपुर
सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 – उत्कृष्टता की नई उड़ान
नागपुर, 14 मई 2025:
शिक्षा, समर्पण और अनुशासन की त्रिवेणी को साकार करते हुए नारायण ई-टेक्नो स्कूल, वाठोड़ा ने एक बार फिर अपने शैक्षणिक कौशल का परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय ने कक्षा 10वीं व 12वीं में अभूतपूर्व और गौरवपूर्ण प्रदर्शन करते हुए समस्त नागपुर क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।
कक्षा 12वीं में साहिल सोनी ने 487/500 (97%) अंकों के साथ विद्यालय टॉप कर अपने परिवार, शिक्षकों और स्कूल का नाम रोशन किया।

वहीं कक्षा 10वीं में आदिती सपकाल ने 497/500 (99.4%) अंकों के अद्वितीय स्कोर के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जो कि विद्यालय के इतिहास में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि विद्यालय ने लगातार तीसरे वर्ष कक्षा 10वीं में 100% सफलता दर प्राप्त की है – 68 में से सभी विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं, जो स्कूल के मजबूत शैक्षणिक आधार और समर्पित शिक्षकों के प्रयासों को दर्शाता है।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक प्रेरणादायक और हर्षोल्लासपूर्ण “सक्सेस मीट” का आयोजन किया गया, जहाँ सफलता का जश्न छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर मनाया। कार्यक्रम में हर्ष और गौरव की मिलीजुली अनुभूति देखने को मिली।
समारोह में प्राचार्या डॉ. सुलक्षणा भुयार, डीजीएम श्री राम मोहन रेड्डी, अकादमिक डीन श्रीमती मीनल मदनानी, 10वीं प्रभारी श्रीमती दीपाली जानजल, जोनल कोऑर्डिनेटर श्री बालकृष्ण, एजीएम श्री प्रदीप कावले एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें विद्यालय की इस सफलता का अभिन्न अंग बताया।
विद्यालय ने पुनः अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया कि वह केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि छात्रों के चरित्र निर्माण, मानवता के मूल्यों, और सर्वांगीण विकास के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ आगे बढ़ता रहेगा।
Users Today : 22