ब्रिक्स ट्रांसपोर्ट मंत्रियों की बैठक में भारत की मजबूत मौजूदगी, श्री नितिन गडकरी ने साझा किया भविष्य का विजन

ब्रासीलिया (ब्राज़ील) में आयोजित ब्रिक्स ट्रांसपोर्ट मंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने भारत की ओर से सतत, लचीले और बहु-माध्यमीय परिवहन अवसंरचना के विकास का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में श्री गडकरी जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में परिवहन क्षेत्र में चल रही क्रांतिकारी पहलों — पीएम गतिशक्ति, राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति, भारतमाला परियोजना और सागरमाला कार्यक्रम — का उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि ये सभी योजनाएं भारत की उस प्रतिबद्धता का परिचायक हैं, जो एक समन्वित, स्मार्ट और भविष्य-तैयार ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में काम कर रही है। इस इकोसिस्टम का उद्देश्य है समावेशी आर्थिक विकास को गति देना, और क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर संपर्क और सहयोग को मज़बूती प्रदान करना।
बैठक में श्री गडकरी जी की प्रस्तुति ने भारत को ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक अग्रणी वैश्विक भागीदार के रूप में स्थापित किया।
Users Today : 27