नागपुर में स्थापित हुआ ‘विको मेगा डायलिसिस सेंटर’: जरूरतमंद मरीजों के लिए नई उम्मीद
नागपुर, मई 2025:
रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य और IGGMC नागपुर के संयुक्त प्रयास से विको मेगा डायलिसिस सेंटर की स्थापना नागपुर के CA रोड स्थित IGGMC अस्पताल के OPD की पहली मंजिल पर की गई है। यह पहल देश में बढ़ती क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) की चुनौती को देखते हुए शुरू की गई है, जहां हर साल लगभग 3.4 करोड़ डायलिसिस सत्रों की आवश्यकता होती है।
वर्तमान में, नागपुर में हर साल करीब 12,000 से 14,000 डायलिसिस सत्र होते हैं, जिनकी लागत ₹1,800 से ₹3,000 प्रति सत्र होती है। कई मरीज इस खर्च को वहन नहीं कर पाते और हफ्ते में केवल एक बार डायलिसिस कराते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। विको मेगा डायलिसिस सेंटर इन जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराएगा।
यह परियोजना विको परिवार के रोटेरियन देवेश पेंढारकर के सहयोग से संभव हो सकी, जिन्होंने ₹25 लाख की प्रारंभिक राशि को बढ़ाकर ₹75 लाख कर दिया, ताकि अधिक मरीजों को लाभ मिल सके। रोटरी क्लब नागपुर ईशान्य पहले भी 2015 से अब तक 12,000 से अधिक डायलिसिस सत्र सब्सिडी पर करा चुका है।
विको मेगा डायलिसिस सेंटर की विशेषताएँ:
2000 वर्गफुट का वातानुकूलित हॉल
जापान की Nipro कंपनी की 10 आधुनिक मशीनें
एक दिन में 3 शिफ्टों में 30 मरीजों का उपचार
महीने में कुल 750 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा
शुद्ध पानी के लिए विशेष RO प्लांट
सभी ऑपरेशन, कंज्यूमेबल्स और स्टाफ IGGMC अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे
IGGMC के डीन डॉ. रवि चौहान और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नितिन शेंडे ने इस केंद्र की स्थापना में पूरा सहयोग प्रदान किया। आने वाले सप्ताह में यह सेंटर जनता को समर्पित किया जाएगा और मध्य भारत के जरूरतमंद मरीज इससे लाभान्वित हो सकेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. अर्चना देशपांडे (विभाग प्रमुख – मेडिसिन) और डॉ. निखील धोपे (नेफ्रोलॉजिस्ट) ने गुर्दे की बीमारियों और उनके इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने CKD की गंभीरता, समय पर डायलिसिस की आवश्यकता और मरीजों में जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस नेक कार्य को रोटेरियन CA सौरभ मलपानी ने अंतिम रूप दिया, जिनका मार्गदर्शन रोटेरियन राहुल लद्धड ,सुभाष लाहोटी, निलेश राठी और क्लब अध्यक्ष सौरभ संघानी ने किया। पूरा ईशान्य परिवार इस महान प्रयास के साथ खड़ा है।
यह सेंटर न केवल मरीजों के लिए राहत है, बल्कि समाज सेवा काएक प्रेरणादायी उदाहरण भी है।
Users Today : 32