भाजपा नागपुर शहर अध्यक्ष के रूप में दयाशंकरजी तिवारी की नियुक्ति पर हार्दिक अभिनंदन: डॉ. कमला मोहता
नागपुर, दिनांक —
भारतीय जनता पार्टी नागपुर शहर के अध्यक्ष पद पर श्री दयाशंकरजी तिवारी की नियुक्ति पर सम्पूर्ण भाजपा परिवार सहित नागपुर के नागरिकों में हर्ष की लहर है। अपने दृढ़ संगठनात्मक कौशल और जनसेवा की भावना के लिए चर्चित “दयाभाऊ” को यह नई ज़िम्मेदारी मिलना पार्टी की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।
भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य डॉ. कमला मोहता ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “श्री दयाशंकरजी तिवारी का नेतृत्व न केवल युवाओं और पदाधिकारियों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि नागपुर शहर में पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगा। उनका समर्पण, निष्ठा और कार्यशैली निश्चित रूप से संगठन को सशक्त बनाएगी।”
इस अवसर पर नरेश बरडे, अरविंद चांडक, प्रमेश चौहान, वैभव दरने सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने श्री तिवारी को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामनाकी।
Users Today : 26