सिंधी समाज को फ्री होल्ड हक दिलाने के ऐतिहासिक निर्णय पर वीरेंद्र कुकरेजा ने महसुल मंत्री बावनकुले का किया सम्मान
78 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त: सिंधी समाज को मिला मालकियाना हक
सिंधी समाज को फ्री होल्ड हक पर ऐतिहासिक निर्णय, वीरेंद्र कुकरेजा ने जताया आभार
वीरेंद्र कुकरेजा ने महसुल मंत्री बावनकुले का किया सम्मान, सिंधी समाज को मिला न्याय
सिंधी समाज की ऐतिहासिक जीत, अब मिलेगा फ्री होल्ड का अधिकार
सिंधी समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी, कुकरेजा ने जताया कृतज्ञता
नागपुर, 17 मई:
78 वर्षों से सिंधी समाज की लंबित मांग को पूर्ण करते हुए उन्हें मालकियाना हक (फ्री होल्ड) देने के ऐतिहासिक निर्णय पर सिंधी समाज की ओर से भाजपा व्यापारी आघाड़ी महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्रजी कुकरेजा ने महाराष्ट्र सरकार के महसुल मंत्री श्री चंद्रशेखरजी बावनकुले से उनके निवासस्थान पर भेंट की। उन्होंने शाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया और समाज की ओर से आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य और भाजपा नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व मंगलवारी झोन सभापति प्रमिला मथरानी, दौलत कुंगवानी, सतीश आनंदानी, डिंपी बजाज, घनश्याम गोधानी, अनिल माखीजानी, प्रभाग संयोजक मनीष दासवानी, वार्ड अध्यक्ष खेलेंद्र बीठले, जगदीश वंजानी, अरविंद ठवकर, गौरव मिश्रा, गौरव यादव सहित अन्य नागरिक शामिल थे।

यह निर्णय सिंधी समाज के लिए एक बड़ी राहत और ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है, जिसे लंबे समय से वे मांगते आ रहे थे।
Users Today : 26