नागपुर में 20 जून को दिव्यांगों के लिए निःशुल्क शिबिर का आयोजन
ऑयल अँड नॅचरल गॅस कंपनी के CSR निधि से विकलांग केंद्र के रौप्य महोत्सव वर्ष पर विशेष पहल
नागपुर, 25 मई 2025 — वीरशैव सेवा समाज नागपूर व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में, दिव्यांग केंद्र पुणे द्वारा 20 जून को नागपुर में एक विशेष निःशुल्क मापन शिबिर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिबिर का उद्देश्य 300 दिव्यांग व्यक्तियों को अत्याधुनिक कृत्रिम मॉड्युलर हाथ-पैर और पोलिओ कॅलिपर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार परिषद में दिव्यांग केंद्र पुणे के प्रमुख श्री विनय खटावकर ने बताया कि एक कृत्रिम मॉड्युलर पाय (पैर) की बाज़ार कीमत ₹50,000 से अधिक तथा कृत्रिम हाथ की कीमत ₹25,000 तक होती है। यह सभी उपकरण इस शिबिर में निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
पूर्व नोंदणी अनिवार्य:
नागपुर सहित आसपास के जिलों के दिव्यांग लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे अग्रिम पंजीकरण अनिवार्य रूप से करें। पंजीकरण के लिए संपर्क करें:
श्री जयंत: 91755 58356
श्री कुलकर्णी: 87664 53192
पत्रकार परिषद में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
वीरशैव सेवा समाज नागपूर के विश्वस्त प्रकाश मोतेवार, भारत विकास परिषद सेवा समन्वय महाराष्ट्र प्रदेश के संजय गुळकरी, चंद्रशेखर अनवाणे, अमोल कापसे, राजेश जयकुमार, जयंत चेडगे एवं अध्यक्ष प्रफुल्ल केळकर।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क:
विनय खटावकर – 93267 30666
यह शिबिर दिव्यांगजनों के जीवन में नया आत्मविश्वास और सुविधा लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Users Today : 32