कंपनी सेक्रेटरीज़: राष्ट्र निर्माण के सशक्त योद्धा ICSI वेस्टर्न रीजन दीक्षांत समारोह नागपुर में भव्यता से संपन्न

Khozmaster
4 Min Read
Oplus_131072

कंपनी सेक्रेटरीज़: राष्ट्र निर्माण के सशक्त योद्धा

ICSI वेस्टर्न रीजन दीक्षांत समारोह नागपुर में भव्यता से संपन्न

नागपुर, 11 जून 2025 | ब्यूरो प्रमुख

इन्स्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा वेस्टर्न रीजन का दीक्षांत समारोह 11 जून 2025 को नागपुर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस समारोह में लगभग 380 नव चयनित सदस्यों को दीक्षा प्रदान की गई।

समारोह की गरिमा राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री, श्री अविनाश गेहलोत की प्रमुख उपस्थिति से और बढ़ गई।

नए कंपनी सेक्रेटरीज़ को शुभकामनाएं देते हुए श्री गेहलोत ने कहा:

“कंपनी सेक्रेटरी कॉर्पोरेट क्षेत्र में नैतिकता और पारदर्शिता के प्रतीक हैं। ‘सत्य बोलो, धर्म का पालन करो’ – इस जीवनमूल्य को अपनाते हुए आप अपने करियर में आगे बढ़ें। आने वाला भविष्य आपके उद्देश्य और मेहनत पर निर्भर करता है। आप न सिर्फ कंपनियों के लिए, बल्कि समाज और देश के लिए एक मजबूत आधारशिला हैं।”

राष्ट्र निर्माण में कंपनी सेक्रेटरीज़ की भूमिका

कंपनी सेक्रेटरी न केवल कॉर्पोरेट गवर्नेंस सुनिश्चित करते हैं, बल्कि वे नैतिक व्यापार, कानूनी पारदर्शिता, और संवेदनशील समाज निर्माण में भी सक्रिय योगदान देते हैं। वे कॉर्पोरेट सेक्टर की रीढ़ होते हुए भी, समाज और राष्ट्र की सेवा में लगे होते हैं।

ICSI अध्यक्ष का संदेश

छात्रों को संबोधित करते हुए ICSI के अध्यक्ष सीएस धनंजय शुक्ला ने कहा,

“नए सदस्यों को न केवल अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, बल्कि ICSI और इस प्रोफेशन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए। ICSI आज वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी संस्था बन चुकी है, जो उत्कृष्ट गवर्नेंस को बढ़ावा दे रही है।”

सामाजिक एवं शैक्षणिक पहलों की जानकारी

समारोह में ICSI द्वारा हाल ही में शुरू की गई विभिन्न पहलों की भी जानकारी दी गई:

गुजरात मेरीटाइम यूनिवर्सिटी के सहयोग से शुरू किया गया 2 वर्षीय MBA कोर्स – मेरीटाइम रेगुलेशन और कंप्लायंस मैनेजमेंट, जो CS छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाता है।

NISM (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स) के सहयोग से कॉर्पोरेट और सिक्योरिटीज मार्केट कंप्लायंसेस (CSMC) के लिए संयुक्त सर्टिफिकेट कोर्स।

UAE बिजनेस मैनेजर सर्टिफिकेट कोर्स – जो छात्रों को यूएई में करियर की संभावनाओं के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है।

ICSI गाइडिंग प्रिंसिपल्स ऑन स्टुअर्डशिप (IGPS) – जिसमें पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक तत्वों को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदार निवेश के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत शामिल हैं।

समाजसेवा की दिशा में ठोस कदम

ICSI अध्यक्ष ने भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, अग्निवीरों, और शहीदों के परिजनों के लिए शुरू की गई फीस माफी योजना की भी जानकारी दी।

साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिए CSEET और CS Executive कोर्सेज में विशेष रियायतें भी उपलब्ध कराई गई हैं।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व

इस भव्य समारोह में ICSI के उपाध्यक्ष सीएस पवन चांडक, पूर्व अध्यक्ष सीएस बी. नरसिंहन, काउंसिल सदस्य सीएस आशीष करोड़िया, सीएस राजेश तारपारा, सचिव सीएस आशीष मोहन, NIRC अध्यक्ष सीएस ऋषिकेश वाघ, तथा नागपुर चैप्टर की अध्यक्षा सीएस सारा कटावाला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ICSI के बारे में संक्षिप्त जानकारी

इन्स्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) एक वैधानिक राष्ट्रीय पेशेवर संस्था है, जो भारत में कंपनी सेक्रेटरी पेशे की निगरानी और विकास के लिए कंपनी सेक्रेटरीज़ अधिनियम, 1980 के अंतर्गत संसद द्वारा स्थापित की गई है।

यह संस्था भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन कार्य करती है।

ICSI का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा, प्रशिक्षण और नैतिक व्यावसायिक मानकों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहायक पेशेवरों का निर्माण करना है। वर्तमान में इसके पास 76,000 से अधिक सदस्य और 2 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र हैं।

0 8 9 4 5 6
Users Today : 22
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *