एनएजीकॉन 2025 का भव्य शुभारंभ — समर्पित चिकित्सकों के सम्मान में खड़ा हुआ नागपुर
नागपुर, 21 जून:
बाल चिकित्सा जगत की प्रतिष्ठित संस्था, एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AOP) नागपुर का 21वां वार्षिक अधिवेशन — एनएजीकॉन 2025, आज अत्यंत गरिमामय वातावरण में प्रारंभ हुआ। इस बहुप्रतीक्षित सम्मेलन का उद्घाटन माननीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री ज़का ए. हक द्वारा संपन्न हुआ, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशिष्ट ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विंकी रुघवानी मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एओपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ. संजय पाखमोडे ने की। साथ ही मंच पर संरक्षक डॉ. उदय बोधनकर, अध्यक्ष डॉ. शिल्पा हज़ारे, सचिव डॉ. कैलाश वैद्य और पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल राऊत की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर स्वर्गीय डॉ. डी. जी. गन स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसे भारतीय बालरोग अकादमी (IAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसंत खलातकर ने अत्यंत प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत किया। उनके शब्दों ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया।
सम्मेलन का शैक्षणिक पक्ष भी उतना ही सशक्त रहा, जिसमें देशभर के ख्यातिनाम बालरोग विशेषज्ञों — डॉ. विनीत वानखेड़े, डॉ. राजीव मोहोता, डॉ. विनोद गांधी, डॉ. कार्तिक नगराजु, डॉ. आशीष बाकाणे, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. राजकुमार किरतकार, डॉ. प्रदीप पझारे और डॉ. विशाल महंत — ने अत्यंत ज्ञानवर्धक और अद्यतन विषयों पर व्याख्यान दिए।
अपने वक्तव्य में न्यायमूर्ति ज़का ए. हक ने कहा,
“डॉक्टर समाज के असली नायक हैं। वे अपने मरीजों के लिए दिन-रात समर्पित रहते हैं और अक्सर अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। ऐसे में उन्हें जीवन में कार्य और पारिवारिक संतुलन बनाए रखना चाहिए।”
उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि “जो लोग डॉक्टरों के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चिकित्सा पेशे की गरिमा की रक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
एनएजीकॉन 2025, 21 और 22 जून को आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन है, जिसमें बाल चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम शोध, नैदानिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव साझा किए जाएंगे। यह सम्मेलन युवा चिकित्सकों के लिए एक प्रेरणास्रोत और अनुभवी विशेषज्ञों के लिए एक सशक्त मंच साबित हो रहा है।
कार्यक्रम का समापन सचिव डॉ. कैलाश वैद्य द्वारा अत्यंत भावनात्मक और कृतज्ञता-पूर्ण आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
Users Today : 32