स्मार्ट शौचालय में अवैध वसूली — BJP पदाधिकारी गोपाल नगदीया ने NMC की पोल खोली, वीडियो वायरल
नागपुर: स्मार्ट सिटी के नाम पर लाखों-करोड़ों के खर्च के बावजूद नागपुर महानगरपालिका (NMC) के सार्वजनिक शौचालयों में लापरवाही और अव्यवस्था का चेहरा एक बार फिर सामने आया है।
भाजपा पदाधिकारी गोपाल नगदीया ने सदर क्षेत्र में राजभवन के पास स्थित स्मार्ट सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं से अवैध वसूली का मामला उजागर किया है। उन्होंने मौके पर जाकर खुद इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया, जिसमें ठेकेदार से बातचीत और अवैध वसूली का पूरा सच सामने आ गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
नियमों के मुताबिक महिलाओं के लिए ये सुविधा नि:शुल्क है, बावजूद इसके पैसे वसूले जा रहे हैं। यही नहीं, ऐसी ही शिकायतें सिविल लाइंस के वॉकर स्ट्रीट के पास स्थित स्मार्ट शौचालय से भी मिल रही हैं। वहां भी महिलाओं से जबरन शुल्क लिया जा रहा है।
बीजेपी पदाधिकारी गोपाल नगदीया ने नगर प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए।
शहरवासियों को अब यह उम्मीद है कि NMC प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा और स्मार्ट शहर के नाम पर ऐसी अव्यवस्था को जल्द खत्म किया जाएगा।
Users Today : 21