हरित ऊर्जा की दिशा में ऐतिहासिक पहल : उमरेड में ‘वर्ल्डवन एनर्जी’ के सौर और हरित हाइड्रोजन प्रकल्पों का लोकार्पण, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करकमलों से सम्पन्न

📍 नागपुर | २२ जुलाई २०२५
“ऊर्जा क्षेत्र में हरित क्रांति का यह एक ऐतिहासिक क्षण है। वर्ल्डवन एनर्जी द्वारा सौर और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की स्थापना के माध्यम से महाराष्ट्र ने स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और उन्नत तकनीक के क्षेत्र में एक निर्णायक कदम उठाया है,” ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उमरेड में व्यक्त किया।
#उमरेड स्थित एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में वर्ल्डवन एनर्जी प्रा. लि. द्वारा विकसित १.२ गीगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई का लोकार्पण और २.५ मेगावॉट हरित हाइड्रोजन उत्पादन परियोजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री फडणवीस के करकमलों से संपन्न हुआ।

🔆 स्वच्छ ईंधन और हरित ऊर्जा की दिशा में भारत का नया कदम
वर्ल्डवन एनर्जी ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर सौर और हरित हाइड्रोजन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रभावशाली शुरुआत की है। इन दो बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से महाराष्ट्र अब स्वच्छ ईंधन और ऊर्जा उत्पादन की दृष्टि से अग्रणी राज्यों की श्रेणी में कदम रख चुका है।

☀️ १.२ गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई
यह नवीनतम सौर ऊर्जा उत्पादन सुविधा सौर पीवी मॉड्यूल, सेल्स, सिलिकॉन इनगॉट्स और वेफर्स, इन्वर्टर्स तथा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के निर्माण के लिए विकसित की गई है।
मजबूत स्थानीय अधोसंरचना और उच्च स्तरीय ऑटोमेशन से युक्त यह इकाई भारत की सौर ऊर्जा उत्पादन श्रृंखला को सशक्त बनाएगी और न केवल घरेलू मांग को पूरा करेगी, बल्कि वैश्विक बाज़ार में भारत की सौर तकनीक को प्रतिस्पर्धी बनाएगी।

वर्ल्डवन एनर्जी के सह-संस्थापक श्री मार्क्स गर्दिन ने इस अवसर पर कहा –
“यह सुविधा न केवल स्थानीय निर्माण को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उत्तर अमेरिकी बाज़ारों में भी निर्यात को सुलभ बनाएगी और भारत को नवाचार तथा उत्पादन क्षमता में वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर करेगी।”

💧 २.५ मेगावॉट हरित हाइड्रोजन उत्पादन परियोजना का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने इस अवसर पर २.५ मेगावॉट क्षमता की हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई की आधारशिला भी रखी।
यह परियोजना अक्षय सौर ऊर्जा का उपयोग कर हरित (ग्रीन) हाइड्रोजन का उत्पादन करेगी, जो भारत के डिकार्बोनाइजेशन मिशन का एक महत्त्वपूर्ण चरण है। यह कदम ऊर्जा आत्मनिर्भरता और स्वच्छ औद्योगिक बदलाव की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

🗣️ संस्थापक का वक्तव्य
वर्ल्डवन एनर्जी के संस्थापक व प्रबंध निदेशक श्री मुर्तजा कोठावाला ने इस अवसर पर कहा –
“स्थानीय स्तर पर निर्मित लेकिन वैश्विक मानकों पर आधारित स्वच्छ ऊर्जा समाधान के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने का हमारा सपना साकार हो रहा है। वर्ल्डवन एनर्जी भारत के ‘नेट ज़ीरो मिशन’ को आगे बढ़ाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
🎖️ गौरवशाली उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में राज्य के महसूल मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले , वित्त एवं नियोजन राज्य मंत्री एड. आशीष जयसवाल, विधायक डॉ. संजय मेश्राम और डॉ. आशीष देशमुख, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ,पूर्व विधायक सुधीर पारवे और राजू पारवे, साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ, योजनाकार और प्रमुख साझेदार उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सहायता निधि हेतु २५ लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री श्री फडणवीस को सौंपा गया।
🇮🇳 नवाचार से आत्मनिर्भरता की ओर
वर्ल्डवन एनर्जी की यह दूरदर्शी पहल उमरेड को न केवल महाराष्ट्र, बल्कि भारत के हरित ऊर्जा युग का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में अग्रसर कर रही है।
यह परियोजना एक टिकाऊ, आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र की आधारशिला रखती है — जो ‘मेक इन इंडिया’, ‘हरित भारत’ और ‘नेट ज़ीरो फ्यूचर’ जैसे राष्ट्रीय संकल्पों को साकार करने में एक निर्णायक भूमिका निभाएगी।

Users Today : 22