समादेशक अधिकारी श्रीमती हेमलता कांबळे को राष्ट्रपति पदक घोषित – पालक मंत्री के हाथों सम्मान

Khozmaster
1 Min Read

📰 समादेशक अधिकारी श्रीमती हेमलता कांबळे को राष्ट्रपति पदक घोषित – पालक मंत्री के हाथों सम्मान

वर्धा :
होमगार्ड विभाग में उल्लेखनीय और गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए समादेशक अधिकारी श्रीमती हेमलता श्रीराम कांबळे को भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। इस उपलब्धि पर उनका सम्मान मा. डॉ. पंकज कांचन राजेश भोयर, राज्यमंत्री (गृह ग्रामीण, गृहनिर्माण, शालेय शिक्षा, सहकार व खनन) तथा पालक मंत्री, जिला वर्धा के हाथों पुलिस मुख्यालय, कवायत मैदान, वर्धा में पुष्पगुच्छ और प्रशस्तिपत्र देकर किया गया।

श्रीमती कांबळे वर्ष 2016 से वर्धा पथक की समादेशक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और 1996 से होमगार्ड सेवा से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने सेवा काल में अनेक समाजोपयोगी उपक्रम चलाकर प्रेरणास्रोत का कार्य किया है।

उनके उल्लेखनीय कार्यों में –
✔️ दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाना
✔️ वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता करना
✔️ होमगार्ड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करना
✔️ अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क फल वितरण करना
जैसे अनेक उपक्रम शामिल हैं।

समाजोपयोगी कार्यों के लिए उन्हें पूर्व में लोकमत सखी मंच का शौर्य पुरस्कार तथा अहिल्याबाई होलकर स्मृति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

0 8 9 4 5 2
Users Today : 18
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *