✨ हज़रत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की 26वीं छब्बीसवीं 21 अगस्त को

Khozmaster
1 Min Read

हज़रत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की 26वीं छब्बीसवीं 21 अगस्त को

📍 ताजबाग दरगाह, नागपुर में धार्मिक कार्यक्रम – दस्तारबंदी, परचम कुशाई, लंगर, कव्वाली और मिलाद शरीफ

नागपुर | हज़रत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की 26वीं छब्बीसवीं सोमवार, 21 अगस्त 2025 को बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर ताजबाग स्थित दरगाह में दिनभर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।


🕋 कार्यक्रमों की रूपरेखा

  • सुबह 8:30 बजे – ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की रस्म

  • सुबह 9:00 बजे – दरगाह परिसर में परचम कुशाई एवं मुल्क की सुख-शांति के लिए दुआ

  • इसके बादसलातो सलाम का पाठ

  • लंगर वितरण – दरगाह परिसर के लंगरखाने में श्रद्धालुओं को लंगर परोसा जाएगा

  • शाम का आयोजनशमा महफ़िल, कव्वाली और मिलाद शरीफ


🙏 ट्रस्ट की अपील

हज़रत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारुखभाई बावला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफा भाई टोपीवाला और हाजी इमरान खान ताजी ने सभी श्रद्धालुओं से इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बरकत हासिल करने की अपील की है।

0 8 9 4 5 6
Users Today : 22
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *