✈️ नागपुर बनेगा रक्षा शिक्षा और अनुसंधान का हब
भोसला डिफेंस यूनिवर्सिटी से रक्षा उत्पादन क्षेत्र को मिलेगा कुशल मानव संसाधन : मुख्यमंत्री फडणवीस
नागपुर – रक्षा उत्पादन क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से हो रहे निवेश और देशभर में बन रहे तीन केंद्रीय डिफेंस कॉरिडोर को देखते हुए कुशल व प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने की आवश्यकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी दिशा में नागपुर में शुरू हो रही भोसला डिफेंस यूनिवर्सिटी आने वाले वर्षों में देश की रक्षा क्षमता को मजबूती देने वाली साबित होगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में आयोजित एकदिवसीय चर्चासत्र के समापन अवसर पर कहा –
“डिफेंस कॉरिडोर के विकास से रक्षा उद्योग को नए अवसर मिलेंगे। ऐसे में भोसला डिफेंस यूनिवर्सिटी को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक और प्रायोगिक पाठ्यक्रम तैयार करना होगा। इससे देश के रक्षा उत्पादन क्षेत्र को विशेषज्ञ और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध होगा तथा भारत आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति बनेगा।”
यह चर्चासत्र सेंट्रल हिंदू मिलिट्री एजुकेशन संस्था की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें देश के दिग्गज उद्योगपति, रक्षा विशेषज्ञ और भारतीय रक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, जनरल मनोज पांडे, एयर मार्शल शिरीष देव, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. राजेंद्र निम्भोरकर, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. माधुरी कान्हेटकर, प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे, उद्योगपति बाबासाहेब कल्याणी, सत्यनारायण नुवाल, डॉ. जयजीत भट्टाचार्य, नितिन गोखले, डॉ. विजय चौथाईवाले, एड. सुनील मनोहर, श्रीहरी देसाई, प्रो. मकरंद कुलकर्णी, महेश दाबक, आशीष कुलकर्णी और नारायण रामास्वामी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
👉 नागपुर में भोसला डिफेंस यूनिवर्सिटी की स्थापना न केवल शहर को रक्षा शिक्षा और अनुसंधान का केंद्र बनाएगी, बल्कि देश को आत्मनिर्भर भारत के विजन की दिशा में भी मजबूती प्रदान करेगी।
Users Today : 18