नागपुर पदवीधर मतदार संघ में 30 सितम्बर से मतदाता पंजीकरण शुरू, 30 दिसम्बर को अंतिम सूची जारी – आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी

Khozmaster
3 Min Read

🗳️ नागपुर पदवीधर मतदार संघ में 30 सितम्बर से मतदाता पंजीकरण शुरू, 30 दिसम्बर को अंतिम सूची जारी – आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी

📍 नागपुर, 29 सितम्बर : नागपुर संभाग के पदवीधर मतदार संघ के लिए नई मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया 30 सितम्बर 2025 से शुरू हो रही है। 1 नवम्बर 2025 को निर्धारित अर्हता तिथि के आधार पर पात्र पदवीधर अपना नाम सूची में दर्ज करा सकेंगे। ✍️ दावे और आपत्तियाँ 6 नवम्बर तक स्वीकार होंगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची 📑 30 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित की जाएगी।

👩‍💼 विभागीय आयुक्त एवं मतदाता नोंदणी अधिकारी विजयलक्ष्मी बिदरी ने बताया कि जिन पदवीधर को परीक्षा परिणाम की घोषणा से 🎓 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं, वे पंजीकरण के योग्य होंगे। इसके लिए संभाग के 🏢 256 मतदान केंद्रों पर नामांकन किया जा सकेगा। साथ ही 💻 ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

📆 मतदाता नोंदणी कार्यक्रम

  • 📰 15 अक्टूबर : पहली पुनर्प्रसिद्धि

  • 📰 25 अक्टूबर : दूसरी पुनर्प्रसिद्धि

  • 📌 6 नवम्बर : दावे-आपत्तियों की अंतिम तिथि

  • 📑 25 नवम्बर : प्रारूप सूची जारी

  • ⏳ 10 दिसम्बर : दावे-आपत्तियाँ स्वीकारने की अंतिम तिथि

  • 🗂️ 25 दिसम्बर : पूरक सूची प्रकाशित

  • ✅ 30 दिसम्बर : अंतिम मतदाता सूची जारी

📌 अभियान के बाद भी शेष पदवीधर उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि से ⏱️ 10 दिन पूर्व तक पंजीकरण करा सकेंगे, जिसके लिए अलग पूरक सूची जारी होगी।

⚠️ आयुक्त बिदरी ने स्पष्ट किया कि सामूहिक या एकत्रित आवेदन स्वीकार नहीं होंगे प्रत्येक पदवीधर को स्वयं नामांकन करना होगा, जबकि असमर्थ लोग 📮 डाक से फॉर्म भेज सकते हैं। केवल एक ही पते पर रहने वाले परिवारजन सामूहिक आवेदन कर पाएंगे।

📝 पंजीकरण हेतु फॉर्म-18 अनिवार्य है, जो 🌐 ceoelection.maharashtra.gov.in वेबसाइट तथा पदनिर्देशित अधिकारियों के कार्यालय से उपलब्ध रहेगा।

🗺️ नागपुर संभाग के 6 जिले – नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली इस मतदार संघ में शामिल हैं। यहाँ 👥 43 सहायक मतदाता नोंदणी अधिकारी और 🏢 256 पदनिर्देशित अधिकारी कार्यरत रहेंगे। 2020 के चुनाव में कुल 👨‍🦰 1,25,439 पुरुष, 👩 80,976 महिलाएँ और अन्य मिलाकर 2,06,454 मतदाता पंजीकृत थे।

📰✨ Khozmaster News व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें!

सबसे पहले पाएं ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग अपडेट्स और महत्वपूर्ण जानकारियाँ सीधे अपने मोबाइल पर।

👉 जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: 

https://chat.whatsapp.com/IEyCxHcPjn95AWcUmMGQou?mode=ems_copy_t

✅ तेज़ अपडेट

✅ विश्वसनीय स्रोत

✅ सटीक जानकारी

0 8 9 4 7 1
Users Today : 1
TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *