ऑर्बिट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर में जटिल हृदय रोग का इनोवेटिव उपचार — ड्रग-एल्यूटिंग बैलून (DEB) तकनीक से मिली सफलता
नागपुर, अक्टूबर 2025:
ऑर्बिट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर में 56 वर्षीय पुरुष मरीज के जटिल हृदय रोग का उपचार एक इनोवेटिव कार्डियक डिवाइस ड्रग-एल्यूटिंग बैलून (DEB) तकनीक से सफलतापूर्वक किया गया। मरीज को गंभीर सीने में दर्द और हृदय संबंधी जटिल लक्षणों के साथ भर्ती किया गया था। जांच में पता चला कि मरीज की कोरोनरी आर्टरीज में पहले से पाँच स्टेंट्स लगाए जा चुके थे, जिससे यह केस अत्यंत चुनौतीपूर्ण बन गया था।
हॉस्पिटल के मुख्य कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मरीज की उम्र और मेडिकल स्थिति को देखते हुए पारंपरिक स्टेंटिंग या कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग (CABG) संभव नहीं थी। ऐसे में वैकल्पिक समाधान के रूप में DEB तकनीक का चयन किया गया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा, “DEB तकनीक कोरोनरी इंटरवेंशन में एक नई दिशा है, जो प्रभावित हिस्से में दवा को सीधे पहुंचाती है, बिना किसी मेटल स्ट्रक्चर के छोड़े। इससे भविष्य में अन्य उपचारों के विकल्प खुले रहते हैं और जटिलताओं का जोखिम कम होता है।”
ड्रग-एल्यूटिंग बैलून (DEB) तकनीक पारंपरिक ड्रग-एल्यूटिंग स्टेंट्स (DES) की तुलना में अधिक सुरक्षित और दीर्घकालिक परिणाम प्रदान करती है। यह तकनीक विश्व स्तर पर तेजी से लोकप्रिय हो रही है और जटिल हृदय रोगियों के लिए एक गेम-चेंजर मानी जा रही है।
ऑर्बिट हॉस्पिटल में यह सफल प्रक्रिया न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का उदाहरण है, बल्कि यह साबित करती है कि उन्नत उपचार अपनाकर भारतीय कार्डियक साइंसेज नई ऊँचाइयों को छू रही हैं।
Users Today : 26