भव्य मतदाता जागरूकता रैली – SWEEP अभियान के तहत कामठी में उत्साहपूर्ण सहभाग

Khozmaster
2 Min Read

भव्य मतदाता जागरूकता रैली – SWEEP अभियान के तहत कामठी में उत्साहपूर्ण सहभाग

प्रतिनिधि: उमैर अंसारी

कामठी: नगर परिषद चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे SWEEP अभियान के तहत आज कामठी में भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शहर की 25 शालाओं (निजी तथा सरकारी) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। लगभग 1200 विद्यार्थी, शिक्षक, प्रधानाचार्य एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रत्येक विद्यालय ने मतदान जागरूकता से संबंधित फलक, बैनर और पोस्टर के साथ अनुशासित तरीके से सहभाग दर्ज कराया।

रैली में निर्वाचन अधिकारी श्री संजय पवार, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद जाधव, श्री धनंजय सरनाईक, निर्वाचन नोडल अधिकारी श्री भूपेंद्र येवले, शिक्षा प्रशासन अधिकारी श्री सुशांत जगताप, श्री तांबे, प्रधानाचार्य नकिब अख्तर, कैलास गजभिये सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित थे।

रैली के दौरान विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रभावशाली नारे लगाकर नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया—

“मेरा मतदान मेरा अधिकार – देश के विकास की आधारशिला”,

“चलो मतदान करें – लोकतंत्र को मजबूत करें”,

“आपका एक वोट – उज्ज्वल भविष्य का मार्ग”

इन नारों से पूरे मार्ग में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा।

रैली को सफल बनाने में पुलिस विभाग का विशेष सहयोग मिला। मार्गदर्शन और यातायात नियंत्रण के कारण रैली सुचारु रूप से संपन्न हुई। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने हेतु आयोजकों द्वारा नाश्ते का वितरण भी किया गया।

कामठी के विभिन्न विद्यालयों के सामूहिक सहभाग से यह रैली अत्यंत भव्य, अनुशासित और प्रभावी सिद्ध हुई। आगामी चुनाव में नागरिक अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाएं—यही संदेश इस पूरे अभियान के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिया गया।

0 8 9 4 5 2
Users Today : 18
TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *