खासदार औद्योगिक महोत्सव – एडवांटेज विदर्भ का अयोजन 27 जनवरी से 29 तक
-विदर्भ के इंडस्ट्रियल एक्सपो से युवाओं को रोजगार की उम्मीदें
नागपुर.आनंदमनोहर जोशी
एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान मे खासदार औद्योगिक महोत्सव का आयोजन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ, जमनालाल बजाज प्रशास्कीय इमारत परिसर, अमरावती रोड परिसर में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जा रहा है.
रामदासपेठ स्थित तुली इंपीरियल में पत्र परिषद का आयोजन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, संस्था अध्यक्ष आशीष काले,सचिव डॉ.विजय शर्मा,पूर्व महापौर और विधायक प्रवीण दटके, उपाध्यक्ष प्रणव शर्मा, गिरधारी मंत्री,कोषाध्यक्ष राजेश बागड़ी, सदस्य राजेश रोकड़े, निखिल गडकरी, डॉ. महेंद्र क्षीरसागर,प्रदीप माहेश्वरी,प्रशांत उगेमुगे,रवींद्र बोराटकर की प्रमुख उपस्थति में किया गया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि खासदार औद्योगिक महोत्सव का मुख्य उद्देश विदर्भ के प्रत्यक्ष जिले का विकास और सभी सांसदों को विश्वास में लेकर विदर्भ में उद्योग क्षेत्र को महत्व देना है.
विदर्भ का सर्वांगिन विकास ज़रूरी है. कृषि, उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देकर ही गरीबी दूर हो सकती है.केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, संभाजीनगर का विकास हुआ है.आनेवाले समय मे विदर्भ का भी विकास होना अत्यंत आवश्यक है.
विदर्भ के ताड़ोबा, उमरेड, कान्हा,चंद्रपुर, गढ़चिरौली, भंडारा, नागपुर का विकास किया जा रहा है.भारत जैसे देश में वन क्षेत्र से मीथेन का उत्पादन किया जा सकता है.
विदर्भ के संतरे के साथ मछली उत्पादन से भी आय के साधन उपलब्ध कराये जा सकते हैं.युवाओं को स्टार्ट अप से भी मदद मिल रही है.
पत्रकारों ने नितिन गडकरी से विदर्भ के युवाओं के रोजगार विषय में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि अब तक विदर्भ के 68 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है.भविष्य में आई टी क्षेत्र में 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है.
Leave a comment