डेढ़ लाख भक्त चखेंगे श्रीराम हलवे का स्वाद
-जय हनुमान कढ़ाई शोभायात्रा निकली
नागपुर.विश्वविख्यात शेफ विष्णु मनोहर द्वारा 6 हजार किलो हलवा 22 जनवरी को कोराडी में बनाया जाएगा. जिसके लोहे की कढ़ाई का वजन 1800 किलो है , जिसका 15 फीट व्यास..कढ़ाई जिसकी उंचाई 6.5 फीट है.ऐसी है श्रीराम जी की जय हनुमान कढ़ाई.
हनुमान कढ़ाई नागपुर से अयोध्या जाने के लिए तैयार हो चुकी है.
महाराष्ट्र के पसंदीदा और चहिते, विश्विख्यात शेफ श्री विष्णु मनोहर जी ने यह विशाल कढ़ाई बनाई है. एक अद्भुत , अतिप्रचंड ‘जय हनुमान कढ़ाई’ यह कढ़ाई विष्णुजी अयोध्या स्थित श्री राम जी के चरणों में अर्पित करेंगे।
इस कढ़ाई में २२ जनवरी को कोराडी महालक्ष्मी मंदिर के लिए 6 हजार किलो का श्री राम हलवा और २६ जनवरी के बाद अयोध्या में ७००० किलो श्री राम भोग हलवा बनाया जाएगा.
नागपुरवासियों ने भी इस कढ़ाई का दर्शन लाभ लिया. इस पवित्र कार्य हेतु से इस कढ़ाई की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। हनुमान कढ़ाई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.यह शोभायात्रा शंकर नगर चौक से निकलकर लॉ कॉलेज रोड तक निकाली गई.शोभा यात्रा में सम्मिलित होते समय मंगल वस्त्र, पारंपरिक वस्त्र परिधान धारण कर भक्तगणो ने उपस्थति दर्ज कराई.
Leave a comment