मधुमेह पर जीत का रास्ता है आदर्श जीवनशैली – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ‘हॅलो डायबिटीज 2025’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर में भव्य उद्घाटन

Khozmaster
4 Min Read

मधुमेह पर जीत का रास्ता है आदर्श जीवनशैली – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

‘हॅलो डायबिटीज 2025’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर में भव्य उद्घाटन

नागपुर | 7 जून 2025 :

“समाज में तेजी से फैल रही मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए आदर्श जीवनशैली अपनाना समय की मांग है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक संतुलन के माध्यम से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसे रोका जा सकता है, यदि हम अपने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव करें,” ऐसा स्पष्ट व महत्त्वपूर्ण मत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज ‘हॅलो डायबिटीज 2025’ इस बारहवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन नागपुर के होटल सेंटर पॉइंट में किया। यह सम्मेलन डायबिटीज केयर एंड रिसर्च सेंटर और डायबिटीज केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर देश-विदेश के नामचीन मधुमेह विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और चिकित्सक उपस्थित थे। प्रमुख अतिथियों में डॉ. सुनील गुप्ता (संस्थापक अध्यक्ष), डॉ. रति मकर, पद्मश्री डॉ. शशांक जोशी, पद्मश्री डॉ. कमलाकर त्रिपाठी, डॉ. ए. के. दास, डॉ. बंशी साबू, डॉ. विंकी रुघवानी, डॉ. कविता गुप्ता आदि शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “हाल के वर्षों में शहरीकरण के कारण पारंपरिक जीवनशैली में बदलाव आया है, जिससे आहार और व्यायाम की आदतें कमजोर हो गई हैं। इसके परिणामस्वरूप कम उम्र में ही गंभीर बीमारियां घर करने लगी हैं। ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियान समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मधुमेह जैसी बीमारियों से केवल दवाओं के भरोसे नहीं लड़ा जा सकता, बल्कि जीवनशैली में सुधार लाकर इस पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं में होने वाला मधुमेह एक बड़ी चुनौती है और इस सम्मेलन के माध्यम से इसके समाधान की दिशा में सार्थक संवाद हो सकता है।”

सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं :

✅ तीन दिवसीय आयोजन – 6, 7 और 8 जून 2025

✅ देश और विदेश के 100 से अधिक विशेषज्ञों की सहभागिता

✅ आहार, योग, मानसिक स्वास्थ्य और उपचार पर आधारित सत्र

✅ मधुमेह से जुड़े नवीनतम शोध, तकनीक और उपचार विधियों की प्रस्तुति

विभिन्न कार्यशालाओं और संवाद सत्रों का आयोजन

डॉ. सुनील गुप्ता ने अपने प्रस्ताविक भाषण में सम्मेलन की उद्देशिका स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “इस सम्मेलन का उद्देश्य मधुमेह से जुड़ी जागरूकता, नवीनतम शोध और निवारक उपायों को आमजन तक पहुंचाना है। हमने वर्षों से मधुमेह जनजागृति के लिए कार्य किया है, और यह मंच समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है।”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने डॉ. सुनील गुप्ता के कार्य की सराहना करते हुए कहा, “डॉ. गुप्ता केवल चिकित्सा के दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के साथ भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मधुमेह के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का निरंतर प्रयास किया है, जो अन्य चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

इस सम्मेलन में मधुमेह के साथ मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, तकनीक का उपयोग और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलावों पर भी गहन चर्चा होगी। विभिन्न प्रस्तुतियों और कार्यशालाओं के माध्यम से चिकित्सा जगत की नई जानकारी साझा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा :

“यह सम्मेलन केवल ज्ञान का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि एक दिशा है – जिससे समाज मधुमेह के खिलाफ सजग और सशक्त बन सके। आने वाली पीढ़ियों को मधुमेह से मुक्त रखने की दिशा में यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।”

 

0 8 9 4 6 6
Users Today : 32
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *