नैगकॉन 2025: एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, नागपुर का 21वां वार्षिक सम्मेलन 21-22 जून को आयोजित
नागपुर, भारत — एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, नागपुर शाखा अपना 21वां वार्षिक सम्मेलन “नैगकॉन 2025” दिनांक 21 एवं 22 जून 2025 को होटल सेंटर पॉइंट, नागपुर में आयोजित करने जा रही है। यह बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक आयोजन विदर्भ क्षेत्र सहित मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ जैसे आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में बाल रोग विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं एवं स्वास्थ्यसेवा विशेषज्ञों को एकत्र करेगा।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में वैक्सीनेशन, संक्रामक रोग, नवजात शिशु चिकित्सा, किशोर स्वास्थ्य, आनुवंशिक चिकित्सा आदि जैसे विषयों पर वैज्ञानिक सत्र, व्याख्यान, पैनल चर्चा, शोधपत्र प्रस्तुतियाँ और विशेष डॉ. डी.जी. गण व्याख्यान शामिल होंगे।
प्रमुख वक्ता होंगे:
डॉ. विनोद गांधी – हेपेटाइटिस A वैक्सीन एवं त्वचा रोग
डॉ. विनीत वानखेडे – न्यूरोमेटाबोलिक विकारों में प्रिसीजन मेडिसिन
डॉ. सतीश तिवारी – प्रोफेशनल इंडेम्निटी की जानकारी
डॉ. मिलिंद मंडलिक – प्रोबायोटिक्स और गट माइक्रोबायोटा
डॉ. एन.के. सुब्रमण्य (बेंगलुरु) – श्वसन संबंधी इतिहास लेना व ऊपरी वायुमार्ग मूल्यांकन
वैज्ञानिक मुख्य आकर्षण:
पैनल चर्चा: 2 सप्ताह से अधिक बुखार, विशेष परिस्थितियों में वैक्सीनेशन, ऑफिस प्रैक्टिस में सामान्य सर्जिकल समस्याएं, बार-बार पेट दर्द
केस आधारित प्रस्तुतियाँ: नवजात श्वसन संकट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, शॉक की पहचान और प्रबंधन, आपातकालीन बाल चिकित्सा देखभाल
विषय: ADHD व ऑटिज़्म, मेटाबोलिक सिंड्रोम, बुखार के दौरे, आनुवंशिक परीक्षणों की भूमिका
सम्मेलन का समापन सम्मान समारोह और पेपर/पोस्टर पुरस्कार वितरण के साथ होगा।
इसके साथ एक सांस्कृतिक संध्या भी होगी, जो नैगकॉन की एक खास पहचान है।
Users Today : 32