नागपुर में होगा “योनेक्स-सनराईज प्रथम महाराष्ट्र राज्य अंडर-19 सिलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025” का भव्य आयोजन

Khozmaster
3 Min Read
Oplus_131072

नागपुर में होगा “योनेक्स-सनराईज प्रथम महाराष्ट्र राज्य अंडर-19 सिलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025” का भव्य आयोजन

(श्री एन. के. गर्ग की स्मृति में)

नागपुर, 23 जून 2025

महाराष्ट्र में बैडमिंटन खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नागपुर एक बार फिर राज्य स्तरीय बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेज़बानी करने जा रहा है। “योनेक्स-सनराईज प्रथम महाराष्ट्र राज्य अंडर-19 सिलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025” का आयोजन 25 से 28 जून 2025 तक अरुंधती अरुण बैडमिंटन अकादमी, बसा-पिपला रोड, नागपुर में किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट नागपुर जिला बैडमिंटन संघ (NDBA) द्वारा महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ (MBA) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, और प्रायोजक है नागपुर की प्रतिष्ठित कंपनी डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड। यह टूर्नामेंट श्री एन. के. गर्ग की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने बैडमिंटन को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया था।

इस प्रतियोगिता का विशेष महत्व है क्योंकि इसके ज़रिए महाराष्ट्र अंडर-19 टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी वेस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेगी।

इस वर्ष टूर्नामेंट को शानदार प्रतिक्रिया मिली है — 247 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जबकि पिछले वर्ष नांदेड़ में हुए टूर्नामेंट में 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

प्रमुख आकर्षण:

पहली बार महाराष्ट्र में ओपन ड्रॉ सेरेमनी आयोजित की जा रही है, जो 24 जून 2025, दोपहर 3:00 बजे होगी। खिलाड़ियों, अभिभावकों और कोचों को आमंत्रित किया गया है ताकि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

टूर्नामेंट में पांच श्रेणियाँ होंगी:

➡️ अंडर-19 बॉयज़ सिंगल्स

➡️ अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स

➡️ अंडर-19 बॉयज़ डबल्स

➡️ अंडर-19 गर्ल्स डबल्स

➡️ अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स

बॉयज़ सिंगल्स में पुणे के आदित्य त्रिपाठी (BAI रैंक 9), ठाणे के ओम गावंडी (BAI रैंक 26), पालघर के देव रुपारेलिया (BAI रैंक 16) जैसे स्टार खिलाड़ी उतरेंगे।

गर्ल्स सिंगल्स में नागपुर की कृषा सोनी (BAI रैंक 35), निशिका गोखे (BAI रैंक 34), पुणे की युक्तिका चव्हाण (BAI रैंक 51) जैसे खिलाड़ी प्रमुख दावेदार होंगे।

उद्घाटन समारोह:

25 जून 2025 को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे:

👉 श्री संदीप जोशी (MLC, महाराष्ट्र)

विशिष्ट अतिथि:

👉 श्री अरुण लाखानी (कोषाध्यक्ष, BAI एवं अध्यक्ष, MBA)

👉 श्री प्रशांत गर्ग (CMD, डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड)

👉 श्री शिरीष बोरलकर (उपाध्यक्ष, MBA)

👉 श्री सिद्धार्थ पाटिल (संयुक्त सचिव, MBA)

👉 श्री मंगेश काशिकर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष MBA और सचिव, NDBA)

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ और नागपुर जिला बैडमिंटन संघ के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

👉 इस टूर्नामेंट के साथ नागपुर की खेल नगरी की पहचान फिर से मजबूत हो रही है।

👉 आगामी 8 से 14 अगस्त 2025 के बीच नागपुर में ही अंडर-15 और अंडर-17 राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट भी आयोजित होगा।

सहयोगी संस्थान:

✅ मेडिट्रीना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नागपुर — चिकित्सा सहयोगी

✅ अपना ढाबा NHI — फूड पार्टनर

0 8 9 4 5 2
Users Today : 18
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *