लातूर में ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ — तीन और गिरफ्तार, पुलिस अलर्ट पर
लातूर | विशेष संवाददाता
लातूर शहर के विवेकानंद चौक पुलिस ने एमडी ड्रग्स की अवैध बिक्री करने वाले नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को विवेकानंद चौक पुलिस ने एलआईसी कॉलोनी स्थित एक घर पर छापा मारकर गणेश अर्जुन शेंडगे (26, लातूर) और रंजीत तुकाराम जाधव (24, दहिसर, मुंबई) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से करीब 78.8 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग 3.93 लाख रुपये) और एक देसी पिस्तौल बरामद की थी।
इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। इस बीच, 13 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —
अजय धनराज सूर्यवंशी (21),अजर सैय्यद (28) ,अर्जुन उर्फ ‘गोट्या’ अच्युतराव कुपकार (30)
इन तीनों ने गणेश शेंडगे से खुद के उपयोग के लिए ड्रग्स खरीदने की बात कबूल की है। शेंडगे पर पहले ही ड्रग्स बेचने का मामला दर्ज है। नए आरोपियों पर ड्रग्स सेवन का मामला दर्ज कर सभी को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
मुख्य तथ्य विवरण जानकारी
मुख्य आरोपी : गणेश शेंडगे और रंजीत जाधव — 11 जुलाई को गिरफ्तार। नए आरोपी — सूर्यवंशी, सैय्यद और कुपकार — 13 जुलाई को गिरफ्तार। एक आरोपी अभी फरार।
बरामद सामान : करीब 78–79 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 3.9–8 लाख), देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और नकद राशि।
पुलिस कार्रवाई : विवेकानंद चौक पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर छापेमारी की। मुंबई से जुड़े तारों की भी जांच की जा रही है।
आगे की जांच : फरार आरोपी की तलाश जारी है। पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। स्कूल–कॉलेज इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध ड्रग्स बिक्री के खिलाफ सतर्क रहें। कहीं भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Users Today : 18