जिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 पॅरामाउंट जिम में संपन्न : करीब 150 खिलाड़ियों ने लिया जोशपूर्ण हिस्सा
नागपुर | प्रतिनिधि
ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में दिनांक 20 जुलाई 2025 को पॅरामाउंट जिम ग्राउंड में जिला पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप (RAW) – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नागपुर जिले के करीब 150 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महिला वर्ग में मिस किणीकर ने “स्ट्रॉन्ग गर्ल ऑफ नागपुर” का खिताब अपने नाम किया, वहीं चंदा ओझा ने “स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ नागपुर”, “सुपर डेडलिफ्टर ऑफ नागपुर” और “सुपर बेंच प्रेशर ऑफ नागपुर” जैसे तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में अमन विश्वकर्मा को “स्ट्रॉन्ग बॉय ऑफ नागपुर” का पुरस्कार मिला, जबकि वकार शेख ने “स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ नागपुर” का खिताब प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, कुणाल गणवीर को “सुपर बेंच प्रेशर ऑफ नागपुर” और मोहम्मद अंसारी को “सुपर डेडलिफ्टर ऑफ नागपुर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुभाष कामडी, संतोष नरसेकर, यशवंत निमखेड़कर, विजय बहादुर, आरिफ शेख, रिज़वान और निलेश हिंगे ने सफलता पूर्वक निभाई।
प्रतियोगिता की सफलता में वृषभ राठौड़, साहिल और रुद्रनंद भारती का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि मसल कार्व्हर फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित दो दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर सबका मन जीत लिया। ऋषभ सावरकर ने 40 किलो वजनी डेडलिफ्ट में और सुहा सोनुले ने 40 किलो वजनी बेंच प्रेस में अपनी ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके कठोर परिश्रम और समर्पण के लिए उन्हें पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़े।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया गया, जो नागपुर जिले के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।

Users Today : 26