🌩️ मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी, मध्यप्रदेश में सियासी घमासान तेज | बीजेपी बोली- “सनातन की जीत”, कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट जाने की मांग 🌩️
📍 भोपाल/उज्जैन | 31 जुलाई 2025
2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में बड़ा मोड़ आया है। एनआईए की विशेष अदालत ने पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सात आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया, जिससे प्रदेश में संत समाज में उल्लास, और राजनीति में जबरदस्त भूचाल देखने को मिल रहा है।
जहां बीजेपी इसे “सत्य और सनातन धर्म की विजय” बता रही है, वहीं कांग्रेस ने फैसले पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।
🔱 अखाड़ों में जयकारे, संतों ने बांटी मिठाइयां
उज्जैन के रामघाट स्थित बड़ा उदासीन अखाड़े में संतों ने फैसले का जोरदार स्वागत किया।
सुरेश्वरानंद महाराज (निरंजनी अखाड़ा) ने कहा,
> “यह उन लोगों को करारा जवाब है जिन्होंने भगवा को आतंक से जोड़ा। भगवा न तो आतंकवादी हो सकता है, न कभी होगा। यह शांति और राष्ट्र का प्रतीक है।”
संत समिति अध्यक्ष महंत विशाल दास महाराज बोले,
> “आज सभी 13 अखाड़ों में अपार हर्ष है। यह केवल एक अदालती निर्णय नहीं, सनातन संस्कृति की प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना है।”
🏠 उमा भारती भावुक, समर्थकों ने मनाया जश्न
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भोपाल स्थित आवास पर पटाखों की गूंज और जयकारों के बीच मिठाइयां बांटी गईं।
भावुक उमा भारती ने कहा—
> “जब दुनिया इस्लामी आतंक से लड़ रही थी, तब देश में कुछ लोग हिंदू आतंकवाद का झूठा चेहरा गढ़ने में लगे थे।
आज न्याय ने हिंदू समाज को इंसाफ दिलाया है।”
🗣️ सीएम मोहन यादव का हमला: “कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फैसले के बाद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
> “सत्यमेव जयते! यह निर्णय कांग्रेस की संकीर्ण सोच और हिंदू विरोधी एजेंडे पर करारा तमाचा है।
कांग्रेस को समस्त सनातन धर्म अनुयायियों से माफ़ी माँगनी चाहिए।”
🎯 बीजेपी का तीखा प्रहार – “हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश”
बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम को आड़े हाथों लेते हुए कहा:
> “इन नेताओं ने ‘भगवा आतंक’ का झूठा नैरेटिव फैलाया।
आज अदालत ने बता दिया कि वे निर्दोष थे। अब माफी मांगनी चाहिए या नहीं?”
🏛️ कांग्रेस में मतभेद, अपील की तैयारी
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शांत प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
> “यह अदालत का फैसला है। लोकतंत्र में हर किसी को मानना चाहिए।”
लेकिन विधायक आरिफ मसूद ने इसे चुनौती देने की बात कही:
> “हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। कई सवाल अभी अनुत्तरित हैं।”
जयवर्धन सिंह, कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के पुत्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी:
> “आतंक का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन जो गोडसे का महिमा मंडन करता है, वो इस देश की विचारधारा के खिलाफ है।”
📚 केस का संक्षिप्त इतिहास
📅 साल 2008
📍 मालेगांव, महाराष्ट्र
💣 ब्लास्ट में 6 मौतें, 100+ घायल
👥 साध्वी प्रज्ञा सहित 7 आरोपी बनाए गए
⚖️ एनआईए कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी को बरी कर दिया
Users Today : 27