महालक्ष्मी अनसूया माता जन्मोत्सव एवं मंदिर समारोह संपन्न

Khozmaster
2 Min Read

महालक्ष्मी अनसूया माता जन्मोत्सव एवं मंदिर समारोह संपन्न

98वें जन्मोत्सव पर विविध धार्मिक आयोजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

नागपुर, 5 मई 2025 – पारडसिंगा निवासी महालक्ष्मी अनसूया माता का 98वां जन्मोत्सव 5 मई को हिंगना रोड, डिगडोह (देवी) स्थित अनसूया माता मंदिर, शांति विद्या भवन परिसर में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की भव्यता और भक्तों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। समारोह में मा. शरद निंबाळकर (पूर्व कुलगुरु) की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि आयोजन का संरक्षण गिरीश चंद्रशेखर वरहादपांडे ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मान. दीनानाथ पडोले, मान. प्रभाकरराव देशमुख समेत अनेक गणमान्य अतिथि आमंत्रित थे।

दिलीप पनकुले परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में पूर्व सरपंच श्रीमती इंद्रायणी कालबंदे, पूर्व उपसरपंच कैलाश गिरी, मजदूर नेता बजरंग सिंह परिहार, मा. श्री मस्के, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, सेवादल सदस्य व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक आचार्य विवेक त्रिपाठी एवं रामजी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में माता का मंगल स्नान, पूजन व होम-हवन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इसके पश्चात दिंडी यात्रा, छप्पन भोग, भजन संध्या, संगीतमय भजन कार्यक्रम व महाआरती जैसे विविध आयोजन हुए। सुबह 10 बजे से महाप्रसाद वितरण का क्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

जय दुर्गा भजन मंडल, दत्ता गणोरकर के नेतृत्व में भजन व सायं 5:30 बजे रश्मि वानकर द्वारा संगीतमय भजन संध्या ने भक्तिमय वातावरण तैयार किया। अंत में गोपालकला व महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस आयोजन की सफलता में प्राची प्रवीण ढोले, वैशाली उपाध्याय, अनुराधा खोकले, सुचिता बराहटे, एस.के. सिंह, राहुल पांडे, अंकित कोल्हे, दीपक राडके, श्रुति मुलमुले, रवींद्र मुल्ला सहित अनेक शिक्षकों, कर्मचारीगणों और श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।

0 8 9 4 6 7
Users Today : 33
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *