नागपुर में फुटपाथ से हटे 2,233 वाहन: ट्रैफिक पुलिस का 5 दिवसीय विशेष अभियान सफल
‘फुटपाथ क्लियर’ मुहिम का असर: नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिन में की बड़ी कार्रवाई
नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा: वाहनों के खिलाफ सख्त कदम
फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज़
नागपुर ट्रैफिक पुलिस का ‘फुटपाथ फ्री’ विशेष अभियान सफल, 5 दिनों में 22,233 कार्रवाई – सभी ज़ोन में हुई सख्त कार्रवाई
नागपुर।
पैदल यात्रियों की सुरक्षा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से नागपुर शहर ट्रैफिक पुलिस ने 6 मई से 10 मई 2025 तक ‘फुटपाथ फ्री’ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत फुटपाथ पर अवैध रूप से खड़े वाहनों और अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 20,447 मामलों में दंडात्मक कार्यवाही की गई।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अभियान में महाराष्ट्र मोटर वाहन अधिनियम की धारा 102, 117, 122 और 177 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए:
टो की गई गाड़ियाँ (फुटपाथ पर पार्किंग): 7894
धारा 102/117 के तहत कार्रवाई: 8,984
धारा 122/177 के तहत कार्रवाई: 1004
कुल कार्रवाई: 20447
विभिन्न ज़ोन में की गई कार्रवाई का ब्यौरा:

सबसे अधिक कार्रवाई इंडोरा, सदार, सिविल मार्केट और सीताबर्डी ज़ोन में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) ने नागरिकों से अपील की है कि वे फुटपाथ पर अपने वाहन खड़े न करें क्योंकि यह पैदल चलने वालों के लिए अत्यंत असुविधाजनक और खतरनाक होता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों और रास्तों पर अतिक्रमण न करनेकी जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है।
Users Today : 1