नागपुर साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
डिजिटल अरेस्ट ठगी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
कुल ₹2 करोड़ से अधिक की साइबर धोखाधड़ी उजागर
नागपुर :
नागपुर शहर के साइबर पुलिस थाना ने डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन निवेश ठगी से जुड़े दो गंभीर मामलों का भंडाफोड़ करते हुए गुजरात और अमरावती से कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई से ₹2 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है।
पहला मामला : ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार बने वरिष्ठ नागरिक
1.51 करोड़ की ठगी
फिर्यादी हेमंत नारायण करकरे, निवासी गोरेपेठ, नागपुर, को अज्ञात आरोपी ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर धमकाया कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादियों को फंडिंग के मामले में आया है। आरोपी ने—
व्हॉट्सऐप कॉल व वीडियो कॉल द्वारा नजर रखने का दबाव बनाया
फर्जी दस्तावेज भेजकर डराया
फंड वेरिफिकेशन के नाम पर अलग-अलग खातों में ₹1,51,66,684/- RTGS करवाए
तांत्रिक विश्लेषण में खुलासा — आरोपी गुजरात से सक्रिय
सायबर फॉरेंसिक जांच में पता चला कि यह गिरोह गुजरात में सक्रिय है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार सपोनि वर्षा बांबे के नेतृत्व में टीम को राजस्थान व गुजरात भेजा गया।
टीम ने सटीक तकनीकी विश्लेषण और कौशल का उपयोग करते हुए राजकोट (गुजरात) से निम्न आरोपी गिरफ्तार किए—
1. चिराग मुकेशभाई गोहेल (24 वर्ष)
पता : लाइट हाउस, रैया रोड, राजकोट
2. हेत विपुलभाई पंचमिया (20 वर्ष)
पता : भक्तीधाम सोसायटी, राजकोट
3. शमा अरशदभाई परमार (51 वर्ष)
पता : विद्युत नगर सोसायटी, राजकोट
दूसरा मामला : बिटकॉइन निवेश के नाम पर ₹50 लाख की ठगी
फिर्यादी – डॉ. मनोज अंशराम साहू, निवासी काटोल, नागपुर, को अज्ञात मोबाइल धारक ने बिटकॉइन वॉलेट में भारी मुनाफे का झांसा देकर विभिन्न खातों में कुल ₹50 लाख जमा करवाए।
जांच में खुलासा – आरोपी अमरावती का युवक
तांत्रिक जांच में आरोपी की पहचान अमरावती निवासी मंथन प्रमोद बोबडे (25 वर्ष) के रूप में हुई।
सपोनि संदीप बागुल तथा टीम ने अमरावती जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी से अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
दोनों मामलों का संचालन व दिशा-निर्देशन—
डॉ. रविंद्र सिंघल, पुलिस आयुक्त
नवीनचंद्र रेड्डी, सह पुलिस आयुक्त
वसंत परदेशी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (गुन्हे)
लोहीत मतानी, पुलिस उप आयुक्त साइबर
इनके मार्गदर्शन में साइबर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ PI बळीराम सुतार,
तपास अधिकारी संदीप बागुल, वर्षा बांबे और संपूर्ण साइबर टीम आगे की जांच कर रही है।
Users Today : 18